Brain and Stomach Connection : जब भी हमें भूख लगती है तो हमारा दिमाग ही काम करना बंद कर देता है. क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है. आखिर दिमाग और भूख का कनेक्शन क्या है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, खाली पेट हमारे दिमाग की वायरिंग डिस्टर्ब होती है, जिससे उसकी सोचने-समझने की क्षमता प्रभावित हो जाती है. ब्रेन की री–वायरिंग को न्यूरोप्लास्टिसिटी भी कहा जाता है, जो खाने से फंक्शन करती है. यही कारण है कि जब बहुत ज्यादा भूख लग जाती है तो स्ट्रेस और डिप्रेशन बढ़ जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं भूख और दिमाग के बीच का संबंध...
यह भी पढ़ें :भारत में हर घंटे सांप के काटने से जाती है 6 लोगों की जान, अब सरकार ने उठाया ये कदम
खाली पेट रहने से क्या होगा
जब हमें भूख लगती है, तब ब्लड में गट हार्मोन घ्रेलिन बढ़ जाती है, जिसका सीधा असर दिमाग पर पड़ता है. ऐसे में कुछ भी खा लेने से यह सामान्य हो जाता है. खाली पेट रहने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का खतरा रहता है, जो सुस्ती और थकान को बढ़ा सकता है. खाली पेट स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल भी बढ़ जाती है, जिससे स्ट्रेस होने लगता है औऱ दिमाग काम करना बंद कर देता है.
भूख का दिमाग से क्या कनेक्शन है
एक रिसर्च में पाया गया है कि दिमाग का वो हिस्सा जो फैसले लेता है, वो गट में मौजूद हंगर हार्मोन पर डिपेंड होता है. जब हंगर हार्मोन घ्रेलिन ब्लड ब्रेन बैरियर से ज्यादा हो जाता है, जब ब्रेकन की एक्टिविटीज सीधे तौर पर प्रभावित होती है. शरीर में बनने वाला करीब 50% डोपामिन और 95% सेरोटोनिन गट में ही बनता है. डोपामिन एक तरह का न्यूरोट्रांसमीटर है, जो किसी तरह की संतुष्टि जैसे खाने या नींद पूरी होने पर खुशी महसूस कराता है.
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
भूख लगने पर दिमाग क्यों नहीं चलता
एक्सपर्ट्स के अनुसार, सेरोटोनिन मूड को बनाने-बिगाड़ने, नींद और मेमोरी को प्रभावित करता है. जब हम खाली पेट होते हैं, तब न सेरोटोनिन बन पाता है और ना ही डोपामिन. इनकी बजाय कोर्टिसोल बनने लगता है, जिससे शरीर स्ट्रेस में आने लगता है और मूड खराब हो जाता है. ब्रेन से सीधे पेट और कोलन तक जाने वाली वेगस नर्व गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट के सिग्नल दिमाग तक ले जाती है.
भूख लगने पर स्ट्रेस का रिस्पॉन्स भेजती है, जिससे दिमाग ठीक तरह से काम नहीं कर पाता है. यही कारण है कि जब किसी चीज को लेकर घबराहट होती है या नर्वस होने पर पेट में दर्द होने लगता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें