Fear Reason: भूतिया फिल्में देखने पर क्यों लगता है डर, दिमाग में क्या होता है बदलाव?
एड्रीनलीन हार्मोन को इमरजेंसी हार्मोन भी कहते हैं. जब डर जैसी स्थिति होती है तो ये शरीर को सुरक्षित रखने के लिए हार्ट बीट बढ़ा देता है. इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है.
![Fear Reason: भूतिया फिल्में देखने पर क्यों लगता है डर, दिमाग में क्या होता है बदलाव? health facts why do you feel scared while watching horror movie know reason Fear Reason: भूतिया फिल्में देखने पर क्यों लगता है डर, दिमाग में क्या होता है बदलाव?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/28/f77f456cfa9dafcf6e4f396be694de431722153745165506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Causes of Fear : भूतिया फिल्में देखना बहुत से लोगों को पसंद होता है. हॉरर फिल्मों (Horror Movies) को देखकर ज्यादातर लोगों का गला सूख जाता है, हाथ-पांव फूल जाते हैं, कई बार तो बेहोशी तक आने लगती है. कमजोर दिल वालों की धड़कने तो इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि शरीर पसीना छोड़ देता है.
डरावने सीन आते ही थर-थर कांपने लगते हैं लेकिन कहानी अधूरी नहीं छोड़ पाते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर डरावनी फिल्में देखकर डर क्यों लगता है. यह सिर्फ दिमाग का वहम है या फिर इसका कोई साइंटिफिक कारण. आइए जानते हैं...
भूतिया फिल्म देखकर डर क्यों लगता है
डर लगने का कारण एड्रीनलीन हार्मोन (Adrenaline Hormones) होता है. ये हॉर्मोन तभी एक्टिव होता है, जब आपका दिल जोर-जोर से धड़कने लगता है या फिर आप तनाव में होते हैं. ये हार्मोन शरीर के खतरे से बचने के लिए तैयार करने की एक महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का ही हिस्सा होता है.
एड्रीनलीन हार्मोन क्या होता है
एड्रीनलीन ग्रंथियों को पिट्यूटरी ग्रंथि से कंट्रोल होता है. ये ग्रंथियां दो हिस्सों में बंटा हैं. पहला- बाहरी ग्रंथियां और दूसरा- आंतरिक ग्रंथिया. ये आंतरिक ग्रंथियां ही एड्रीनलीन हार्मोन रिलीज करती हैं. जब हमारा शरीर किसी संकट में होता है या अंदर से डरता है तो यह हार्मोन रिलीज होने लगता है. यह दिल को उत्तेजित करके ज्यादा मेहनत करने को कहता है. इससे मांसपेशियों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और किसी भी समस्या से शरीर को लड़ने के लिए तैयार करता है. इसके साथ ही दिमाग को भी अलर्ट करने का काम करता है.
एड्रीनलीन हार्मोन किसी खतरे से कैसे बचाता है
एड्रीनलीन हार्मोन फाइट या फ्लाइट, 'लड़ो या भागो' हार्मोन के नाम से भी जाना जाता है. ये शरीर को मैसेज देकर बताता है कि किसी संकट की घड़ी में लड़ना है या भागना है. यही कारण है कि इस हार्मोन को इमरजेंसी हार्मोन भी कहते हैं. जब डर जैसी स्थिति होती है तो ये शरीर को सुरक्षित रखने के लिए हार्ट बीट बढ़ा देता है. इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है और शरीर के काम करने की क्षमता बढ़ जाती है.
यही कारण है कि जब हम किसी तनाव में या भूतिया फिल्म देखते समय डर महसूस करते हैं तब शरीर के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और दिल तेजी से धड़कने लगता है. इसी वजह से मुंह भी सूख जाता है. ऐसी सभी चीजों से बचकर निकलने में एड्रीनलीन हार्मोन मददगार होता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: कोविड के बाद बढ़ा बीमारी छिपाने का ट्रेंड, 100 करोड़ लोग इस डर के साए में, हैरान कर देगी रिसर्च में सामने आई वजह
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)