MRI Precautions : MRI का पूरा नाम मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग है, जो एक तरह की स्क्रीनिंग टेस्ट है. इसमें पावरफुल विद्युत और रेडियो तरंगों से शरीर के अंदर की तस्वीरें निकाली जाती हैं. इसकी मदद से शरीर की अंदरूनी बीमारियों का पता लगाया जाता है. किसी गंभीर बीमारी के होने पर डॉक्टर शरीर की पूरी तरह से जांच के लिए MRI कराने की ही सलाह देते हैं.
हालांकि, जानकारी कम होने की वजह से ज्यादातर लोग एमआरआई स्कैन का नाम सुनते ही डर जाते हैं. अगर आप या आपका कोई अपना इस जांच के लिए जा रहा है तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि कई बार जरा सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें : क्या कोरोना की तरह तेजी से फैलता है HMPV वायरस? ये हैं बचाव के सबसे बेस्ट तरीके
क्या MRI स्कैन के साइड इफेक्ट्स भी होते हैं
किसी मरीज पर एमआरआई स्कैन का वैसे तो कोई साइड इफेक्ट्स कम ही देखने को मिलता है लेकिन फिर भी कंट्रास्ट डाई की वजह से घबराहट, तेज सिरदर्द, जलन या इंफेक्शन होसकता है. इससे कभी-कभार आंखों में भी खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं. अगर एमआरआई के बाद ऐसा होता है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
MRI टेस्ट से पहले इन बातों का रखें ध्यान
1. खानपान को लेकर सावधानी
MRI स्कैन से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इस टेस्ट से दो-चार घंटे पहले तक खाने-पीने को मना किया जाता है. यह बेहतर स्कैनिंग और इमेजिंग के लिए जरूरी माना जाता है. इसलिए स्कैन कराने से पहले खाली पेट ही रहना चाहिए.
2. अस्थमा या एलर्जी की जानकारी दें
अगर अस्थमा या किसी तरह की एलर्जी है तो एमआरआई स्कैन से पहले डॉक्टर को जरूर बताएं. किसी फूड या किसी मेडिसिन से एलर्जी है तो इसकी जानकारी भी जरूर दें. इससे वे सावधानियां बरतेंगे.
3. कपड़े, ज्वैलरी का रखें ध्यान
MRI स्कैन के लिए हाई मैग्नेटिक मशीन का इस्तेमाल होता है. जो धातु से बनी हल्की से हल्की चीज को भी आकर्षित कर सकता है. ऐसे में जब शरीर मशीन के अंदर जाता है तो जरूरी होता है इस तरह की धातु या कुछ कपड़े न पहने, वरना मशीन झटके में इन्हें अपनी तरफ खींच सकती है.
एमआरआई स्कैन के लिए जाने से पहले इयररिंग्स, नोज पिन, कंगन या अन्य ज्वैलरी न पहनें. घड़ी, बेल्ट या वॉलेट न लेकर जाएं, अंडरगारमेंट्स में मेटल का इस्तेमाल हुआ है तो न पहनें, हेयर पिन, जूड़ा पिन, हेयर बैंड्स और कल्चर जैसे हेयर एक्सेसरीज से भी बचें. नकली दांत और स्पोर्ट्स वियर भी स्कैनिंग से पहले निकाल दें.
यह भी पढ़ें :कौन छीन रहा जुगनुओं की जिंदगी, उनके अस्तित्व पर क्यों मंडरा रहा खतरा
4. पेसमेकर और अन्य मेडिकल डिवाइस
अगर आपके पास पेसमेकर या अन्य मेडिकल डिवाइस है, तो एमआरआई कराने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें.
5. प्रेगनेंसी
अगर प्रेगनेंसी में एमआरआई कराने की नौबत आती है तो डॉक्टर की सलाह लें और हर सावधानी बरतें. ताकि किसी तरह की परेशानी न होने पाए. MRI के दौरान शांत रहें. अगर घबराहट हो रही तो जांचकर्ता को जरूर बताएं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे