IVF Treatment: पिछले कुछ समय में हमारी लाइफस्टाइल (Lifestyle) में तेजी से बदलाव हुए हैं. ऐसे में महिलाओं में इनफर्टिलिटी (infertility) के मामले भी तेजी से बढ़े हैं. इसके पीछे के मुख्य कारण महिलाओं की फाइनेंशियल और एजुकेशनल एक्सपेक्टेशंस भी मानी जाती हैं. आज के समय में इनफर्टिलिटी के कई इलाजों में से आईवीएफ (IVF) की सफलता की संभावना सबसे ज्यादा होती है. आईवीएफ को चुनने वाले जोड़ों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. हालांकि, कई वजहों से बहुत से कपल इस ऑप्शन को चुनने से परहेज करते हैं. कई बार तो समझ ही नहीं आता कि कैसे इन सबसे डील करें. इसके बारे में सोचते-सोचते ही ऐसे शादीशुदा कपल का बहुत सा कीमती समय बर्बाद हो जाता है. अगर आप भी बच्चे के लिए आईवीएफ के ऑप्शन के बारे में सोच रहे हैं, तो ऐसे में यहां जानें आईवीएफ के लिए जाते समय ध्यान रखने वाले महत्वपूर्ण टिप्स क्या हैं...

 


IVF प्रॉसेस को समझना है जरूरी

सबसे पहले तो किसी कपल को इस बात को अच्छी तरह से समझना होगा कि इनफर्टिलिटी के लिए क्या इलाज होता है और आपको इसके लिए क्या करना होगा.  इनफर्टिलिटी के इलाज में IUI, IVF या ICSI जैसी प्रॉसेस शामिल हैं. ये दोनों के फर्टिलिटी एवोल्यूशन पर डिपेंड करता हैं कि कौन सी प्रक्रिया अपनाई जाएगी. 


 

 थिकिंग और लक्ष्य पर रखें ध्यान

आईवीएफ शुरू करने से पहले कपल को एक्सपर्ट से इसके फायदे और नुकसान पर चर्चा करनी चाहिए. वहीं, बार-बार अपनी विचार नहीं बदलना चाहिए, किसी भी फैसले पर पहुँचने के लिए जरूरी है, आपको अपने इरादे पर टिके रहना. इसमें सफलता पाने और गर्भ धारण करने के लिए पॉज़िटिव थिकिंग सबसे बड़ी भूमिका निभाती है. सबसे जरूरी है आप अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए दूसरे उपायों को अपनाने के लिए रेडी रहें. 

 

सही लाइफस्टाइल है जरूरी

सही वजन होना और बैलेंस्ड डाइट लेना इस सफर की ओर किसी कपल का पहला कदम है. पति-पत्नी दोनों को गर्भ धारण करने की क्षमता बढ़ाने वाली चीजों का सेवन करना जरूरी है. प्रेगनेंसी के चांसेज बढ़ाने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं. सबसे जरूरी है आपका फिजिकली एक्टिव रहना.

 

सही आईवीएफ सेंटर को ही चुनें

एक नैतिक आईवीएफ सेंटर ही चुनें, भले ही इसमें आपको थोड़ा ज्यादा वक्त दोना पड़े और मेहनत करना पड़े. ऐसा सेंटर जो इस प्रक्रिया के लिए सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करता है उसे ही चुनें. अच्छे डॉक्टर्स और प्रॉपर इंफ्रास्ट्रक्चर होना सफलता की गारंटी मानी जाती है. सही समय चुनकर इस काम के लिए प्लानिंग करना भी जरूरी है. 

 

हेल्थ केयर टीम पर विश्वास होना जरूरी है

जब आप आईवीएफ का फैसला लेते हैं, तो इसकी सफलता के लिए अपने डॉक्टर पर भरोसा करें. आपको एक टीम के तौर पर काम करना जरूरी हो जाता है. बता दें कि ये प्रक्रिया बहुत महंगी ऐसे में आपको पहले से पैसों के लिए प्लानिंग करना जरूरी है.

 

ये भी पढ़ें