कोरोना के टीके से बांझपन का खतरा है या नहीं, जानिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन से बांझपन नहीं होता और यह सिर्फ अफवाह है. वैक्सीनेशन पर नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप के चेयरमैन एन के अरोड़ा ने कहा है कि पोलियो वैक्सीन के समय भी ऐसी ही अफवाह उड़ाई गई थी लेकिन आज हर कोई जानता है कि इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. कोरोना वायरस से भी किसी तरह के बांझपन का खतरा नहीं है.
Corona Vaccine and Infertility: जिस रफ्तार के साथ कोरोना वायरस ने हमपर हमला किया उसी रफ्तार के साथ अफवाहों का दौर भी शुरू हुआ. पहले बीमारी को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ी और अब कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सामने आ रही हैं. अब अफवाह उड़ाई जा रही है कि कोरोना के लिए वैक्सीन लगाने वाले infertility यानी बांझपन के शिकार हो जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसका पूरी तरह खंडन किया है. भारत में वैक्सीन पर बने National Technical Advisory Group के चेयरमैन एन के अरोड़ा ने (NK Arora) ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन से बांझपन की बात सिर्फ अफवाह है.
एंटी वैक्सीन लॉबी फैलाती है ऐसी अफवाह
अरोड़ा का कहना है कि जब देश-दुनिया में जब पहली बार पोलियो वैक्सीन आई थी, तब उस समय भी ऐसी ही अफवाह फैली थी कि जिन बच्चों को पोलियो की वैक्सीन दी जा रही है, उनमें बड़े होने पर प्रजनन क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि इस तरह की गलत सूचना एंटी-वैक्सीन लॉबी फैलाती है. उन्होंने कहा कि जो भी वैक्सीन दी जा रही है, उन्हें कड़े वैज्ञानिक अनुसंधान से गुजरना पड़ा है. किसी भी वैक्सीन में इस तरह का कोई बुरा असर नहीं होता. अरोड़ा ने कहा, यदि किसी टीके की प्रभावशीलता 80 प्रतिशत है, तो टीकाकरण वाले 20 प्रतिशत लोग हल्के कोविड से संक्रमित हो सकते हैं. भारत में उपलब्ध टीके वायरस के खिलाफ मजबूत एंटीबॉडी विकसित करता है. यह कोरोना पर लगाम लगाने में सक्षम हैं. यदि 60-70 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया जाता है, तो वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है.
बहुत ही हल्के साइड इफेक्ट
उन्होंने कहा कि जहां तक कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट की बात है, तो सभी टीकों के हल्के साइड इफेक्ट होते हैं. इसमें एक या दो दिन के लिए हल्का बुखार, थकान, इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द शामिल है. इससे कोई गंभीर समस्या नहीं होती है. अधिकांश लोगों को कोविड टीकाकरण के बाद किसी दुष्प्रभाव का सामना नहीं करना पड़ता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि टीके प्रभावी नहीं हैं. अध्ययन से पता चला है कि 20 से 30 प्रतिशत लोगों को टीका लगवाने के बाद बुखार आ सकता है. कुछ लोगों को पहली डोज लेने के बाद बुखार आ जाता है और दूसरी डोज के बाद कुछ नहीं होता. इसी तरह कुछ लोगों को पहली डोज के बाद कुछ नहीं होता, लेकिन दूसरी डोज के बाद बुखार आ जाता है. यह व्यक्ति-व्यक्ति पर निर्भर करता है और इसके बारे में निश्चित रूप से कुछ कहना खासा मुश्किल है.
छह अलग-अलग वैक्सीन जल्द उपलब्ध होंगे
भारत में टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया गया है. अब तक करीब 31 करोड़ लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक दे दी गई है. देश में फिलहाल तीन वैक्सीन दी जा रही है. सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड, भारत बायोटेक के कोवैक्सीन और रूस की स्पूतनिक. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का कहना है कि भारत में छह अलग प्रकार के कोविड-19 वैक्सीन (corona vaccine) बहुत जल्द ही उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें-
Heart Attack: क्या आप को भी है दिल का दौरा पड़ने का खतरा? जानें कैसे कर सकते हैं बचाव
भारत में कोविड के चार और वेरिएंट्स लोगों के लिए बन सकते हैं खतरा, एक्सपर्ट्स ने जताई चिंता
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )