HMPV VIRUS: साल 2020 से ही ऐसा लगभग हर साल हो रहा है जब चीन में किसी वायरस के प्रकोप की खबर आ रही है। इस बार की सर्दी भी ऐसी ही खबर ले कर आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार चीन में एक वायरस जिसका नाम ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV Virus ) है, लोगों को बुरी तरह अपनी जद में ले रहा है। ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस है, उसके फैलने की खबरें हैं. चाइना डिजीज कंट्रोल अथॉरिटी ने पिछले महीने के अंत में इस पर एक रिपोर्ट जारी कर के कहा था कि देश में एक अजीब किस्म का न्यूमोनिया फैल रहा है, जिसके कारण अज्ञात हैं. तो चलिए आपको आपको बताते हैं इस वायरस से जुडी हर बात जो जानना जरूरी है. 


यह भी पढ़ें : खाना पकाने में भूलकर भी न करें इस तेल का इस्तेमाल, वरना हो जाएगा कैंसर



HMPV वायरस कितना खतरनाक 




रिपोर्ट्स के अनुसार, एचएमपीवी में फ्लू जैसे ही लक्षण नजर आ रहे हैं. इसमें कोविड-19 जैसी ही स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन के डिजीज कंट्रोल अथॉरिटी ने शुक्रवार को बताया कि वो अज्ञात तरीके के निमोनिया के लिए एक निगरानी सिस्टम चला रहा है.  सर्दियों में सांस की बीमारियां बढ़ने की आशंका है. इसके निपटने के लिए खास प्रोटोकॉल बनाया गया है. हालांकि, ये बात भी कही जा रही है कि चीनी अधिकारी इस वायरस से चिंतित हैं. लोगों से मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने की अपील कर रहे हैं.




HMPV वायरस के लक्षण




1. कोरोना जैसे लक्षण




2. सर्दी-जुकाम 





HMPV वायरस क्या है




ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस एक RNA वायरस है. यह न्युमोवायरिडे फैमिली के मेटापन्यूमोवायरस क्लास से जुड़ा हुआ है. 2001 में पहली बार डच रिसर्चर ने इसकी खोज की थी. अध्ययनों से पता चला है कि ये वायरस कम से कम 60 साल से मौजूद है. यह एक सामान्य सांस से जुड़ी समस्या है, जो पूरी दुनिया में फैल चुकी है.


यह मुख्य तौर से खांसने और छींकने से निकलने वाली बूंदों से एक-दूसरे में फैसला है.  चीन के CDC की वेबसाइट के अनुसार, इस वायरस का संक्रमण काल 3 से 5 दिनों का है. HMPV से होने वाले प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया बार-बार के संक्रमणों को रोकने के लिए काफी कमजोर होती है.




किन लोगों को जल्दी शिकार बना रहा ये वायरस 




HMPV वायरस का सबसे ज्यादा खतरा बच्चे और बुजुर्गों को है. कोरोना में भी इन्हीं दोनों में ज्यादा दिक्कतें देखने को मिली थी. इस वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चीन में अलर्ट रहने को कहा गया है. सभी से साफ-सफाई रखने और बिना मास्क बाहर न जाने की अपील की जा रही है.


HMPV वायरस से कैसे बचें 



खांसते-छींकते वक्त मुंह पर रुमाल या कपड़ा रखें. खांसने और छींकने के लिए अलग रूमाल या तौलिए का इस्तेमाल करें, जिसे कुछ घंटों के बाद साबुन से धो दें.




अगर आपको सर्दी ज़ुक़ाम है तो मास्क पहन कर रखें. घर पर रहें और आराम करें.




अमेरिकी सरकार की सीडीसी के अनुसार साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड के लिए हाथ धोएं.




अपने बर्तन, (कप, थाली या चम्मच) एक दूसरे के साथ साझा न करें.




इस वायरस के लिए अब तक न तो कोई ख़ास एंटी वायरल दवा बनाई गई है और न ही कोई वैक्सीन ही है.




डॉक्टरों का कहना है कि इसके लिए आम तौर पर सर्दी बुखार की दवाएं दी जाती हैं.




लेकिन जिन्हें पहले से ही सांस की कोई बीमारी है उनमें ये वायरस परेशानी का कारण बन सकता है. ऐसे में डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें




Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे