ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही महिलायें भी सुरक्षित तरीके से बन सकती हैं मां
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही महिलायें अगर वक्त रहते सही ट्रीटमेंट करवाएं तो उन्हें मां बनने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है.
नई दिल्ली: भारतीय महिलाओं ब्रेस्ट कैंसर की परेशानी सबसे ज्यादा पाई जाती है. माना जाता है कि इसकी वजह से औरतों को मां बनने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन अगर सही समय में इसका इलाज किया जाए तो इससे कोई परेशानी नहीं आती है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस बात की जानकारी दी. इनके मुताबिक, ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही महिलाओं के लिए गर्भावस्था संभव है. यह पुनरावृत्ति के जोखिम को नहीं बढ़ाता और न ही शिशु को किसी तरह का नुकसान पहुंचाता है.
मुंबई के एचसीजी कैंसर सेंटर की कंसलटेंट (रेडिएशन, ओंकोलोजी) उपासना सक्सेना ने बताया, "जी हां, ब्रेस्ट कैंसर मरीजों के लिए गर्भावस्था संभव है. फिलहाल ऐसा कोई कारण या सबूत नहीं है, जिससे माना जाए कि ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बाद गर्भवती होने से मां या शिशु को किसी प्रकार का जोखिम हो सकता है."
गुरुग्राम के मेदांता में कैंसर संस्थान की एसोसिएट निदेशक कंचन कौर ने कहा, "ऐसा मुमकिन है कि ब्रेस्ट कैंसर से निदान के दौरान महिलाएं अपना गर्भावस्था जारी रख सकती हैं और अपनी गर्भावस्था के साथ-साथ इसका उपचार करवा सकती हैं. वे स्वस्थ शिशुओं को भी जन्म दे सकती हैं."
अनहेल्दी लाइफस्टाइल को करें कंट्रोल, नहीं तो लगातार बना रहेगा हार्ट अटैक का खतरा
कौर ने कहा, "हालांकि कुछ में प्राकृतिक गर्भावस्था भी संभव है." एचसीजी में एक मरीज में 27 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर की पहचान हुई और 2007 में उसका इलाज हुआ. महिला ने पूर्ण स्तन शल्य के बजाय ब्रेस्ट संरक्षण का विकल्प चुना और 2013 में उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.
सक्सेना ने कहा, "पहले, गर्भावस्था का इरादा रखने वाली महिलाओं में कैंसर की पुनरावृत्ति के जोखिम में वृद्धि को लेकर चिंताएं थीं, लेकिन यह अच्छी खबर है कि अध्ययनों में दर्शाया गया कि गर्भ धारण करने वाली महिलाओं में इस प्रकार का जोखिम कम होता है. उन महिलाओं की तुलना में जो गर्भ धारण नहीं करती हैं." भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2016 में 14 लाख कैंसर के मरीज थे और इनकी संख्या बढ़ने की संभावना है.
जानें क्या हैं ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण और कैसे करें इससे बचाव
रिपोर्ट के मुताबिक, "ब्रेस्ट कैंसर फिलहाल भारतीय महिलाओं में सबसे आम कैंसर हैं साथ ही इससे होने वाली मौतों के मामलों में भी. यह वैश्विक औसत की तुलना में युवा आयु समूहों में अधिक प्रचलित है." ब्रेस्ट कैंसर के बाद गर्भावस्था महिलाओं को फिर कष्ट में पड़ने का जोखिम भी नहीं बढ़ाता है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )