एक्सप्लोरर
Advertisement
Health Tips: सावधान ! बच्चों के लिए जानलेवा हो सकते हैं Video Games, दिल पर डाल रहे हैं बुरा असर
Child Health: खेलने कूदने की उम्र में अब बच्चे प्लेग्राउंड की जगह घर पर बैठकर घंटों वीडियो गेम्स में लगे रहते हैं. हाल ही में हुई एक रिसर्च में चौंका देने वाला सच सामने आया है .
Video Games : बच्चों को वीडियो गेम्स काफी पसंद होता है. उनका मन इसमें काफी लगता है. वे कई-कई घंटे वीडियो गेम (Video Games) खेलने में गुजार देते हैं लेकिन यह उनकी सेहत पर काफी खतरनाक असर डालता है. वीडियो गेम्स खेलने वालों को भले ही इसमें कोई नुकसान होता न दिखाई देता हो, लेकिन यह एक्टिविटी एड्रेनालाइन रश (Adrenaline Rush) उत्पन्न करती है.
कुछ समय पहले इस ऑस्ट्रेलिया में हुई एक रिसर्च से यह बात निकलकर सामने आई है कि लंबे समय तक वीडियो गेम्स खेलना बच्चों में धड़कनों (Heart Diseases) को बढ़ा सकता है. एक रिपोर्ट मुताबिक वीडियो गेम्स के कारण धड़कनें असामान्य रूप से चलने लगती है और यह कई बार ऐसे बच्चों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है जो पहले से कार्डियक की समस्या से जूझ रहे होते हैं.
क्या कहता है रिसर्च
रिसर्च में पाया गया कि ऐसे कई बच्चे हैं जो दिल से संबंधित रोगों से घिरे हुए हैं, वो कनसोल और कंप्यूटर पर मल्टी-प्लेयर वॉर गेम्स भी खेलते हैं. 'हार्ट रिदम' पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ. हालांकि, शोधकर्ता इस बात तो लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं कि बच्चे कौन-सा गेम खेलते हैं. उनकी रिसर्च के मुताबिक गेम्स खेलते-खेलते बच्चे या बड़े एक्सट्रीम एक्साइटमेंट लेवल पर पहुंच जाते हैं. कई बार उनका अपने साथी खिलाड़ियों से लड़ाई-झगड़ा भी होता है, जहां देखने में आता है कि लड़ने के बाद वो बीमार पड़ जाते हैं.
एक्सपर्ट्स की राय
ऐसे में एक्सपर्ट्स ने इस मामले में चेतावनी भी दी है. वहीं, उनकी सलाह है कि जिन बच्चों को कंप्यूटर पर गेम्स खेलने के दौरान ब्लैकआउट महसूस होता है, यानी कि वे खेलते-खेलते होश खो देते हैं तो उन्हें फौरन दिल के डॉक्टर्स के पास लेकर जाना चाहिए. उनके मुताबिक यह दिल से जुड़ी किसी गंभार समस्या की तरफ इशारा करता है.
बच्चों में ये समस्याएं
गेमिंग के दौरान ब्लैकआउट होना, धड़कनें बढ़ना और चक्कर आना, ये इस समस्या के खास लक्षण हैं. समय रहते एक्सपर्ट्स को दिखा देने से इस परेशानी को बढ़ने से रोका जा सकता है. वीडियो गेम्स की वजह से होने वाले कभी भी इन रिएक्शन्स को नजर अंदाज न करें. यह आपके अपनों के लिए जानलेवा हो सकता है. वहीं, वीडियो गेम्स के अलावा बच्चे को दूसरे गेम्स खेलने को कहे, आउटडोर गेम्स खेलने के लिए भी प्रेरित कर सकते हैं. यह उनकी हेल्थ और बढ़ती उम्र के लिए बहुत अच्छा रहेगा.
ये भी पढ़ें-
सिर्फ हजार रुपये में ड्राइंग रूम को दें नया लुक,दिवाली के लिये Amazon से खरीदें ये खूबसूरत डेकोरेटिव लाइट्स
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion