Benefits of Mahua Oil: महुआ की शराब के बारे में आपने जरूर सुना होगा, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं महुआ के तेल के बारे में जो सेहत का खज़ाना है. देश के ग्रामीण इलाको और जंगलों में महुआ के पेड़ पाए जाते हैं. वहां, इसका इस्तेमाल भी बड़े स्तर पर किया जाता है. महुआ के फल आयरन, कैल्शियम और विटामिन सी जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. कई बीमारियों के इलाज में महुआ के तेल का इस्तेमाल किया जाता है. फूल और फल के साथ-साथ इन पेड़ की पत्तियां और छालों का इस्तेमाल भी औषधि के तौर पर किया जाता है. ब्रोंकाइटिस और टॉन्सिल्स जैसी बीमारियों के इलाज में महुआ का तेल बहुत फायदेमंद माना जाता है. आइए जानते हैं महुआ के तेल के फायदे...

 

महुआ के तेल के फायदे -

1. स्किन के लिए फायदेमंद

महुए का  तेल एक केमिकल फ्री प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल स्किन केयर के लिए किया जाता हैं., यह त्वचा पर किसी भी तरह के मुंहासों या दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाता है.इसे लगाने से त्वचा मुलायम हो जाती है.

 

2.कीड़े का काटना

छत्तीसगढ़ में कई आदिवासी समुदाय महुआ के तेल का उपयोग करते हैं. छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में कीड़े-मकोड़ों का काटना आम बात है, इसलिए महुए के तेल का इस्तेमाल किया जाता है जिससे तुरंत राहत मिलती है. कीड़े के काटने से होने वाले किसी भी प्रकार के रैशेज या लाली से राहत पाने के लिए महुए के तेल को बाहरी त्वचा पर लगाने की जरूरत होती है.

 

3.जोड़ों का दर्द

महुऐ के तेल की मालिश अगर आप अपने जोड़ो पर करते हैं तो इससे आपको जोड़ों के दर्द से तुरंत राहत मिलेगी. जॉइंट पेन के इलाज के लिए यह आजमाया हुआ और परखा हुआ तरीका है क्योंकि इसका टेस्ट पहले चूहों पर किया जा चुका है.

 

4.मच्छरों से छुटकारा पाने में मददगार

उड़ीसा के भालुकोला गांव के लोग मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए महुआ के तेल को जलाते हैं. यह मच्छरों को भगाने का एक अच्छा तरीका है और इससे हमारे फेफड़ों या शरीर के किसी दूसरें हिस्से को कोई समस्या नहीं होती है.

 

5.बालों के लिए फायदेमंद

ऐसा कहा जाता है कि महुआ का तेल बालों के लिए बहुत अच्छा होता है और बालों की ग्रोथ में फायदेमंद है. बेहतरीन रिजल्ट पाने के लिए महुआ के तेल की कुछ बूंदों में मेंहदी के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं और अच्छी तरह से मालिश करते हुए इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं. एक या दो घंटे बाद बालों को अच्छे से धो लें. कुछ टाइम  के बाद आपको अच्छा रिजल्ट दिखने लगेगा 

 

ये भी पढ़ें