These Body Parts Gives High Cholesterol Warning: कोलेस्ट्रोल शरीर का ऐसा दुश्मन है जो अंदर ही अंदर जमा होता जाता है और उसका पता ही नहीं चलता. कभी ब्लड टेस्ट कराने पर या कोई अन्य तकलीफ पर ही लोग ये जान पाते हैं कि उनके शरीर में बैड कोलेस्ट्रोल कितना बढ़ चुका है. बहुत कम लोग ये जानते हैं कि कोई बड़ी दिक्कत पेश करने से पहले बैड कोल्स्ट्रोल जमने की जानकारी अलग अलग तरह से मिलने लगती है. शरीर खुद ये अल्टीमेटम देने लगता है कि अब शरीर में कोलेस्ट्रोल की मात्रा बढ़ रही है. बस आपको शरीर के इन संकेतों को समझ कर, सही समय पर सही फैसले लेने होंगे. शरीर  के तीन हिस्से ऐसे हैं, जहां तेज दर्द हो तो आप समझ जाएं कि शरीर में बैड कोलेस्ट्रोल की मात्रा ज्यादा हो रही है.

 

इन तीन हिस्सों में होगा तेज दर्द

थाई में दर्द

बैड कोलेस्ट्रोल शरीर में ज्यादा होगा तो थाई यानी कि जांघों में दर्द होने लगेगा. कोलेस्ट्रोल जब बढ़ता है तो धमनी यानी कि आरटरी में ब्लोकेज होने लगता है. जिसकी वज ह से दर्द होता है. कई बार नसें ऐंठती हुई भी लगती है. अब अगर कभी किसी को जांघ में लंबे समय से दर्द हो और ऐंठन भी महसूस होती हो तो इसे कोलेस्ट्रोल बढ़ने का इशारा समझ कर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

 

हिप्स के पास दर्द

जांघों की तरह हिप्स के पास यानी कि कूल्हों के पास दर्द और ऐंठन होने लगती है. इन हिस्सों में ब्लड सर्कूलेशन प्रॉपर न हो पाने से यहां दर्द बढ़ने लगता है. ये भी बैड कोलेस्ट्रोल बढ़ने का ही एक लक्षण है.

 

तलवों में दर्द

अगर पैरों के तलवे या पिंडिलियों में दर्द हो रहा है तो उसे भी इग्नोर न करें. दर्द के साथ तलवों में ठंडापन या सुन्नपन महसूस हो या स्किन नीली नीली नजर आए तो भी समझिए कि ये बैड कॉलेस्ट्रोल की वजह से हो सकता है. साथ में तलवों की उंगलियों में सूजन दिखे तो समझिए कि डॉक्टर से मिलने में देर करना उचित नहीं है.

 

यह भी पढ़ें