5 Causes Of Drooling At Night : रात को सोते समय मुंह से लार (Saliva) बहना यूं तो लोगों को बहुत ही नॉर्मल लगता है और उन्हें लगता है कि नींद में शायद ऐसा होता है. लेकिन, एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर लंबे समय तक मुंह से लार टपकती है, तो यह गंभीर समस्या हो सकती है जिसे हमें बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं मुंह से लार टपकने के 5 गंभीर कारण जो आपको जरूर पता होना चाहिए और ये लक्षण दिखने पर आपको तुरंत डॉक्टर को संपर्क करना चाहिए.


मुंह से लार टपकने के 5 कारण


ब्रेन प्रॉब्लम (Brain Problem)
एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर लंबे समय तक मुंह से लार टपकती है, तो यह न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर की ओर संकेत करता है. दरअसल, जब हमारी बॉडी मांसपेशियों को कंट्रोल नहीं हो पाती है, तो रात को मुंह से लार टपकती है और यह स्ट्रोक, पार्किंसंस डिजीज, मल्टीपल स्केलेरोसिस का संकेत देता है.


इंफेक्शन होना (Infection)
जी हां, कई बार आपकी बॉडी में इंफेक्शन होने के कारण भी मुंह से लार टपकने लगती है. खासतौर पर थ्रोट, साइनस इंफेक्शन या टॉन्सिल्स जैसी स्थिति में मुंह से ज्यादा लार टपकती है.


एलर्जी होना (Allergy)
मुंह से लार टपकने का एक अन्य कारण एलर्जी भी है. दरअसल, अगर आपके शरीर में किसी प्रकार की कोई एलर्जी होती है, तो बॉडी से टॉक्सिन निकालने के लिए लार ग्रंथि ज्यादा एक्टिव हो जाती है और लार ज्यादा टपकती है .


स्लीप एपनिया (Sleep Apnea)
स्लीप एपनिया एक नींद से जुड़ी समस्या है, इसके लक्षणों में मुंह से लार टपकना भी शामिल है. अगर आपके मुंह से रात को सोते समय ज्यादा लार टपकती है, तो हो सकता है कि आप स्लीप एपनिया शिकार हो.


एसिडिटी या गैस्ट्रिक प्रॉब्लम (Acidity)
एक्सपर्ट्स के अनुसार, मुंह से लार टपकना एसिडिटी की ओर भी इशारा करता है. जिन लोगों के मुंह से ज्यादा लार टपकती है उन्हें गैस्ट्रिक प्रॉब्लम हो सकती है. रात के समय गले में खाना फंसा होने के कारण रात को सोते समय मुंह से लार टपकने लगती है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 


ये भी पढ़ें: हार्ट में पानी भरने के कारण भी दिल का दौरा पड़ने जैसे लक्षण दिखते हैं, जानें दोनों में कैसे करें फर्क?