एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
खाना निगलने में हो रही परेशानी तो हो जाएं अलर्ट, खतरनाक बीमारी के हैं संकेत
खाना निगलने में समस्या हो तो कभी भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.समस्या गंभीर बने, इससे पहले ही डॉक्टर को दिखा देनी चाहिए.लापरवाही के चलते ये समस्या गंभीर रूप ले लेती है और कैंसर तक का कारण बन सकती है.
Achalasia Cardia : क्या आपको भी खाना निगलने में दिक्कत होती है, अगर हां तो सावधान हो जाइए. क्योंकि ये खतरनाक बीमारी के संकेत हो सकते हैं. एकेलेसिआ कार्डिआ (Achalasia Cardia) एक ऐसी ही बीमारी है, जिसमें खाना निगलने में परेशानी होती है. 25 से 70 साल तक के लोगों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. इस बीमारी के चलते खाना निगलते समय सीने में दर्द महसूस होता है. कुछ लोगों को खाना खाते समय अचानक से तेज खांसी भी आती है. अगर समय रहते इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो ये गंभीर हो सकती है. आइए जानते हैं इस बीमारी के बारें में सबकुछ...
केलेसिआ कार्डिआ बीमारी क्या है
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ समय में इस बीमारी के केस पढ़े हैं. ये फूड पाइप की बीमारी है, जिसका प्रभाव मरीज की पूरी बॉडी पर पड़ता है. इस बीमारी की चपेट में आने पर खाना पीना ठीक से नहीं हो पाता है. इससे पेट से जुड़ी प्रॉब्लम्स बढ़ने लगती हैं. यह हमारी दिनचर्या को भी प्रभावित करता है. वजन भी तेजी से कम होता है. इन सभी का एक ही कारण होता है, ठीक तरह से भोजन न कर पाना.
एकेलेसिआ कार्डिआ के न समझें पेट की बीमारी
कई बार इसकी वजह से पेट की समस्याएं बढ़ती हैं, जिसे लोग पेट की समस्या मान लेते हैं लेकिन ये एकेलेसिआ कार्डिआ भी हो सकती है. अगर लंबे समय तक बीमारी बनी रहे और इसका इलाज न कराया जाए तो कैंसर का रूप भी ले सकती है. इसलिए जब कभी भी खाना निगलने में समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए. इसे हल्के में लेने से बचना चाहिए.
एकेलेसिआ कार्डिआ की पहचान और इलाज
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, एकेलेसिआ कार्डिआ बीमारी की पहचान के लिए अपर जीआई एंडोस्कॉपी कराई जाती है. POEM (Peroral endoscopic myotomy) प्रॉसेस से इस बीमारी का इलाज किया जाता है. यह एक तरह की सर्जरी होती है. एकेलेसिया कार्डिया और स्पास्टिक एसोफेजियल जैसी बीमारियों में यह काफी बेहतर मानी जाती है.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बिजनेस
Advertisement