Chhavi Mittal Disease : कैंसर की जंग जीतने के बाद एक्ट्रेस छवि मित्तल को अब एक और बीमारी हो गई है. सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है. इंस्टाग्राम पर फैंस को अपना हेल्थ अपडेट देते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कोस्टोकोंड्राइटिस (Costocondritis) नाम की बीमारी हो गई है. इससे उन्हें कई तरह की प्रॉब्लम्स होती हैं. उन्होंने इस बीमारी की चपेट में आने का कारण भी शेयर किया है. आइए जानते हैं आखिर Costocondritis कौन सी बीमारी है और इसमें क्या-क्या परेशानियां होती हैं...


कोस्टोकोंड्राइटिस कौन सी बीमारी है
छवि मित्तल ने बताया कि Costocondritis बीमारी में छाती और पसली में चोट लग जाती है. इससे सांस लेते समय छाती में दर्द होता है. हाथ हिलाने या नीचे लेटते या बैठते समय भी दर्द होता है. इतना ही नहीं हंसने पर भी काफी पेन महसूस होता है. छवि मित्तल ने बताया कि उन्हें पॉजिटिव रहने में भी दिक्कतें आती हैं. उन्होंने बताया कि वह कैंसर से उबर चुकी हैं लेकिन नई बीमारी उन्हें परेशान कर रही है.


कोस्टोकोंड्राइटिस का कारण
छवि मित्तल ने इंस्टाग्राम पर जिम की फोटो शेयर कर लिखा- 'मार्केट में नई वाली लाई हूं. इसका नाम कोस्टोकोनड्राइटिस है. इसका कारण कैंसर इलाज के दौरान ली गई रेडिएशन भी हो सकती है या फिर उन इंजेक्शन का साइड इफेक्ट्स, जिन्हें मैंने ओस्टोपीनिया में लिया था. ओस्टोपीनिया बोन मिनरल डेंसिटी (BMD) वाली कंडीशन है. या फिर इसका कारण लगातार हो रही खांसी भी हो सकती है, जो पिछले कुछ समय से मुझे परेशान कर रही थी.'


छवि मित्तल को ब्रेस्ट कैंसर कब हुआ 
अप्रैल 2022 में छवि मित्तल ने जानकारी दी थी कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है. तब उनका अर्ली स्टेज था, जिसके लिए उन्हें कीमोथैरेपी लेनी पड़ी थी. हालांकि, अब वह कैंसर से बाहर आ चुकी हैं. वह पूरी तरह ठीक हैं लेकिन अब नई बीमारी ने उन्हें अपना शिकार बना लिया है. बता दें कि छवि मित्तल अब तक कई टीवी शोज और फिल्में कर चुकी हैं. अभी यूट्यूबर हैं और वेब शो SIT उन्होंने ही बनाया है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: Myth Vs Facts: प्रेग्नेंसी में पपीता खाने से गर्भपात हो जाता है, जानें क्या है सही जवाब?