डिंपल कपाड़िया को 12 साल की उम्र में हो गया था कुष्ठ रोग, जानें कैसे और कितनी जल्दी ठीक होती है ये बीमारी
Dimple Kapadia Leprosy: कुष्ठ रोग को लेकर बहुत से लोगों में कई तरह के भ्रम फैले हैं. जैसे- छूने या हाथ मिलाने, साथ उठने-बैठने से कुष्ठ रोग फैलता है. कई लोगों का मानना है कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है.
![डिंपल कपाड़िया को 12 साल की उम्र में हो गया था कुष्ठ रोग, जानें कैसे और कितनी जल्दी ठीक होती है ये बीमारी health tips actress dimple kapadia diagnosed leprosy know all about this disease in hindi डिंपल कपाड़िया को 12 साल की उम्र में हो गया था कुष्ठ रोग, जानें कैसे और कितनी जल्दी ठीक होती है ये बीमारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/31/125f842cc07c4e5321943001501489f01722408911633506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dimple Kapadia Disease : बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया बचपन से ही एक बीमारी से जूझ रही हैं. पिछले दिनों एक कार्यक्रम में उन्होंने इसका खुलासा किया और बताया कि इस बीमारी की वजह से उन्हें स्कूल तक से निकालने की धमकी मिली थी.
डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने बताया कि 12 साल की उम्र से ही वह कुष्ठ रोग (Leprosy) से पीड़ित हैं. तब उन्हें यह पता भी नहीं था कि ये बीमारी क्या है. ज्यादातर लोग कहते थे कि यह बीमारी साथ बैठने और छूने से फैलती है. जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती थी. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कुष्ठ रोक कैसे होता है और कितनी जल्दी यह बीमारी ठीक हो सकती है...
कुष्ठ रोग को लेकर भ्रम
इस बीमारी को लेकर बहुत से लोगों में कई तरह के भ्रम फैले हैं. जैसे- छूने या हाथ मिलाने, साथ उठने-बैठने से कुष्ठ रोग फैलता है. कई लोगों का मानना है कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है. हालांकि, यह गलत है. कुष्ठ रोग का इलाज आसानी से हो सकता है. इसके शुरुआती लक्षण की जानकारी लगते ही तुरंत इलाज कराने से बीमारी जल्दी दूर हो जाती है.
कुष्ठ रोग क्या है
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, कुष्ठ रोग को हेन्संस रोग भी कहते हैं, जो माइक्रोवेक्टीरियमलैप्री नाम के बैक्टीरिया की वजह से होता है. यह आनुवांशिक और छुआछूत की बीमारी नहीं है. मतलब साथ खाने, उठने बैठने से कुष्ठ रोग नहीं फैलता है. इसके अलावा समय से जांच और इलाज मिलने पर इससे बचा जा सकता है.
कुष्ठ रोग के लक्षण
1. चेहरे या कान के पास गांठ या सूजन, जिसमें दर्द नहीं होता है.
2. त्वचा पर हल्के रंग के धब्बे, जो चपटे और फीके रंग के होते हैं.
3. पैरों के तलुओं पर घाव होना, जिसमें दर्द नहीं होता है.
4. मांसपेशी में कमज़ोरी
5. चेस्ट पर बड़ा और अजीब रंग का घाव या निशान
6. आंखों में समस्याएं
7. हथेली और तलवों पर सुन्नपन
8. पैरालिसिस या हाथों-पैरों का अपंग होना
कुष्ठ रोग से बचने के उपाय
इस बीमारी के लक्षण नजर आने में 2 से 5 साल का समय लग सकता है. इससे बचने के लिए इसके लक्षणों पर नजर रखना सबसे जरूरी होता है. इसके अलावा चोट से जितना हो सके बचें, किसी तरह के घाव को साफ करे, बच्चों में कुष्ठ रोग होने का खतरा ज्यादा रहता है, इसलिए उन्हें हमेशा संक्रमित से दूर रखें.
यह छुआछूत से नहीं बल्कि हवा में फैले बैक्टीरिया के संक्रमण से हो सकता है. एंटीबायोटिक दवाओं से इस रोग का इलाज हो सकता है. कुष्ठ रोग के इलाज के लिए मल्टीड्रग थेरेपी भी बनाई गई है, जो पूरी दुनिया में फ्री में उपलब्ध है. इससे यह बीमारी जल्दी खत्म हो सकती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Myths Vs Facts: क्या एक बार कैंसर होने के बाद अस्पताल में ही गुजर जाती है जिंदगी? जानें सच
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)