Health Tips : पैरों से निकलने वाली दुर्गंध को खत्म करने का ये है उपाय, जानें
जिन लोगों के पैरों से दुर्गंध आती है उन्हें फिटकरी को पीस कर पानी मिलाकर पैर धोने चाहिए. इससे पैरों की बदबू चली जाती है.
नई दिल्ली: हींग लगे न फिटकरी ,और रंग भी चोखा. इस कहावत को सभी ने सुना होगा. इस कहावत में फिटकरी का जिक्र किया गया है. फिटकरी अमूमन हर घर में मिली ही जाती है. फिटकरी एक रसायनिक पदार्थ है जिसका इस्तेमाल रोजमर्रा के कामों में किया जाता है. दवा के रूप में भी इसका प्रयोग होता है. आइए जानते हैं फिटकरी के फायदे-
जिन लोगों के पैरों से दुर्गंध आती है उन्हें फिटकरी को पीस कर पानी मिलाकर पैर धोने चाहिए. इससे पैरों की बदबू चली जाती है. वहीं अगर किसी के पसीने से दुर्गंध आती है तो वो पानी में फिटकरी को मिलाकर नहाए पसीने की दुर्गंध से आराम मिलेगा.
जिन लोगों के दांतों में पीलापन होता है उसे फिटकरी से दूर किया जा सकता है. मुंह की बदबू को फिटकरी दूर करने में सहायक है. दांत की कई तरह की दिक्कतों को भी फिटकरी दूर करती है. पानी में फिटकरी को पीस कर मिला लें फिर उससे माउथ वॉश करें. नियमित करने से दांत का रंग भी साफ होता है और मुंह की दुर्गंध भी समाप्त होती है.
जिन लोगों को यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत रहती है. वे फिटकरी को पानी में मिलाकर लगाएं. इन्फेक्शन दूर होगा. ऐसा करने से कीटाणु नहीं पनपते हैं. नियमित करने से इन्फेक्शन का डर नहीं रहता है.
चोट लगने या कट जाने पर फिटकरी रगड़ने से आराम मिलता है. इसे लगाने से इन्फेक्शन नहीं फैलता है. वहीं अगर ब्लड निकल रहा है तो फिटकरी ब्लड का बहना बंद कर देती है. अंदरूनी चोट लगने पर एक गिलास दूध में आधा चम्मच फिटकरी पीस कर मिला लें. मिलाने के बाद इसे पी लें. एक घंटे बाद दूध में थोड़ी सी हल्दी मिलाए और पी लें. इससे दर्द में आराम मिलेगा और चोट भी जल्द ठीक होगी.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )