Health Tips: सर्दी लगने से आपको हो सकती हैं ये बीमारियां, जानिए कैसे करें बचाव
Omicron Variant के दौरान सर्दी लगने से आपको किस प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है और इससे कैसे बचा जाए, जानिए...
Coronavurus: देशभर में शीतलहर का प्रकोप जारी है. कई हिस्सों में तापमान अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है. लोग सर्दी से बचाव के लिए आग का सहारा लेने के साथ कई प्रकार के तरीके अपनाते हैं. कई क्षेत्रों में बेमौसम हुई बरसात ने भी ठंड को बढ़ा दिया है. बारिश के साथ चलने वाली ठंड़ी हवाएं लोगों के लिए काफी परेशानी का कारण बन सकती हैं.
हमें अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए सर्दी से बचाव के तरीके अपनाने होंगे, तो चलिए आज हम आप उन तरीकों को बताते हैं जिससे आपकी सेहत स्वस्थ रहेगी. इसके अलावा हम आपको बताएंगे कि सर्दी लगने से आपको किस प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
- सर्दी लगने से आपकी मांशपेशियों में दर्द हो सकता है और आपके हाथ पैर के जोड़ों में भी आपको दर्द की समस्या हो सकती है. कोहरे की वजह से धूप न निकलना भी इसका प्रमुख कारण हो सकता है.
- ठंडी हवा लगने से आपको खांसी-जुकाम भी हो सकता है इससे लिए आप गर्म पानी और चाय का सेवन कर सकते हैं.
- ज्यादा सर्दी होने की वजह से आपको रक्तचाप संबंधी समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है. इसके बचाव के लिए आप अपने घर पर ही हल्का वर्कआउट कर सकते हैं.
- सर्द और ठंडी हवाओं के चलते आपको ब्रोंकाइटिस और सांस की बीमारियां होने की संभावना भी है. यह आपके फेफड़ों पर भी असर डाल सकती हैं. इसके बचाव के लिए आप गर्म चीजों का सेवन करते रहें.
- आपने महसूस किया होगा कि सर्दी के दिनों में आपकी त्वचा रूखी हो जाती है. तापमान की कमी के कारण उसका असर आपनी त्वचा पर भी पड़ता है. इसके लिए आप अधिक मात्रा में पानी का सेवन करते रहें.
ये भी पढ़ें:
Corona in India: तीसरी लहर में कम लोगों को पड़ी अस्पताल जाने की जरूरत, क्या बड़ी वजह है वैक्सीनेशन?
Omicron Symptoms: ओमिक्रोन और कोरोना का नया लक्षण आया सामने, इस बॉडी पार्ट पर कर रहा है अटैक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )