Rare Types of Skin Cancer : मुंहासे होना काफी आम बात है. एक उम्र में करीब-करीब हर किसी के चेहरे पर पिंपल्स निकलते हैं. इसके कारण हार्मोनल चेंजेंस, पॉल्यूशन, गंदगी या खराब खानपान हो सकते हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की एक 32 साल की महिला के माथे पर निकला दाना घातक कैंसर बन गया है.
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, रेचेल ओलिविया नाम की महिला अपने माथे पर निकले दानों को पिंपल्स (Pimples) समझ रही थी, बाद में पता चला कि वह कैंसर (Cancer) है। महिला ने बताया कि पहले एक साल तक उन्होंने इसे नजरअंदाज किया लेकिन जब यह ठीक नहीं हुआ तो स्पेशलिस्ट्स से जांच करवाई, जिसमें बेसल सेल कार्सिनोमा यानी एक तरह का स्किन कैंसर होने का खुलासा हुआ.
माथे पर पिंपल्स निकला कैंसर
news.com.au को दिए एक इंटरव्यू में रेचेल ओलिविया ने बताया, 'मैं कभी भी धूप में नहीं बैठती हूं. दोस्तों और फैमिली भी जानती हैं कि धूप से कितना बचती हूं. बावजूद इसके पिंपल्स निकलना थोड़ा हैरान करने वाला है. हालांकि, एडल्ट होने पर मुझे कुछ गंभीर जलन की समस्या जरूर हुई.'
यह भी पढ़ें : कुछ पुरुषों में इस वजह से बढ़ने लगते हैं स्तन, जान लें इसे ठीक करने का तरीका
बेसल सेल कार्सिनोमा क्या है
बेसल सेल कार्सिनोमा (BCC) एक तरह का स्किन कैंसर (Skin Cancer) है, जो आमतौर पर चेहरे पर ही पाया जाता है. यह सफेद, गांठ या भूरे, पपड़ीदार पैच की तरह दिखता है. हालांकि, यह सबसे आम तरह का स्किन कैंसर है, जो शरीर के अन्य हिस्सों में शायद ही फैलता है.
BCC में किस तरह की दिक्कतें आती हैं
रेचेल ओलिविया ने बताया कि उनका इलाज कीमोथेरेपी के जरिए किया गया. इस दौरान उन्हें कई चुनौतियों को सामना करना पड़ा. वह नई-नई मां बनी थी तो क्रीम लगाते समय भी अलर्ट रहना पड़ताथा. इतना ही नहीं रात में बच्चे को दूध पिलाने के दौरान भी सतर्क रहना पड़ता था कि बच्चा इसके संपर्क में न आए.
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
स्किन कैंसर से बचने के लिए क्या करें
ओलिविया अब स्किन कैंसर के खतरों और धूप से बचने की सलाह देते हीं. खासकर तब जब ऑस्ट्रेलिया में गर्मी बढ़ रही है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, स्किन कैंसर का मुख्य कारण सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों (ultraviolet radiation) के संपर्क में रहना है. इन किरणों में ज्यादा रहने से सेल्स की बनावट में बदलाव आती है, जो स्किन कैंसर में बदल सकती है. इस तरह के कैंसर का सबसे शुरुआती लक्षण स्किन के किसी हिस्से का रंग बदलना है. इसलिए सनस्क्रीन को लगाकर ही बाहर निकलना चाहिए और स्किन का सही तरह ध्यान रखना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें