Healthy Lifestyle: अगर आप फिट और तंद्रुस्त रहना चाहते हैं तो आपको अपनी डाइट और फिटनेस पर पूरा ध्यान रखना चाहिए. स्वास्थ्य (Health) के लिए आपका खानपान जितना अनुशासित होगा, उतना ही आप स्वस्थ रहेंगे. अगर आप अपने खानपान में लापरवाही बरतते हैं तो आपके शरीर में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं. इसलिए जरूरी है कि आपको क्या खाना, क्या नहीं खाना, कब खाना और कितना खाना चाहिए. इसके साथ ही कभी भी खाने के बाद भूलकर भी 8 चीजें नहीं करनी चाहिए. हाफ लाइफ टू हेल्थ की फाउंडर निधि शर्मा से जानें डाइट और फिटनेस का मंत्र..
खाना खाने के बाद न करें ये काम
अपने सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से निधि शर्मा ने बताया कि खाना खाने के बाद कई आदतें हमारी हेल्थ पर बुरा असर डालती है. उन्होंने बताया कि खाने को लेकर बार-बार गलती करना उचित नहीं. अगर आप समय पर भोजन करते हैं तो यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है. निधि शर्मा खाने के बाद इन आदतों को अवॉयड करने की सलाह देती हैं...
एक्सरसाइज से बचें
कभी भी खाना खाने के बाद एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिए. इससे डाइजेशन खराब हो सकता है. ऐसा करने से मतली, उल्टी, पेट दर्द की शिकायत हो सकती है. इसलिए एक्सरसाइज से बचना चाहिए. इससे एसिड रिफ्लक् भी हो सकता है.
न सोएं, न झपकी लें
खाना खाने के बाद सोने से बचना चाहिए. खाना खाने के बाद अगर आराम करने की इच्छा हो तो कभी भी सोना नहीं चाहिए. इतना ही नहीं झपकी भी नहीं लेनी चाहिए. इससे पाचक क्रिया प्रभावित हो सकती है और गंभीर रूप से जलन की समस्या हो सकती है.
आगे झुकने से बचें
कभी भी खाना खाने के बाद कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिसमें आगे की तरफ झुकना पड़े.ऐसी एक्टिविटीट से हर किसी को बचना चाहिए. आगे झुकने से पाचन क्रिया में काम होने वाला एसिड नुकसान पहुंचा सकता है.
फल न खाएं
खाना खाने के बाद फल नहीं खाना चाहिए. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर कोई खाना खाने के बाद फल खाता है तो भोजन पोषक तत्वों के अवशोषण को कम कर सकता है. इससे बॉडी को कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं.
चाय-कॉफी न पिएं
चाय या कॉफी में फेनोलिक यौगिक पाए जाते हैं. खाना खाने के बाद अगर आप चाय या कॉफी का सेवन करते हैं तो यह पौष्टिक आहार में मौजूद आयरन जैसे पोषक तत्वों के अवशोषण में रुकावट का काम करते हैं. यह काफी हानिकारक हो सकता है.
शराब के सेवन न करें
खाना खाने के बाद न तो शराब पीनी चाहिए और ना ही सिगरेट. इससे स्वास्थ्य को काफी नुकसान पहुंच सकता है. अगर भोजन के बाद आप ऐसा करते हैं तो स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरे पैदा हो सकते हैं.
खाना खाने के बाद नहाने से बचें
कभी भी अगर खाने के बाद आपको नहाने के मन करे तो इसे अवॉयड करें. दरअसल, भोजन के बाद रक्त पाचन में मदद करने के लिए पेट को घेरते हैं लेकिन जब आप नहाते हैं तो शरीर का टेंपरेचर बदल जाता है. यह काफी नुकसानदायक होता है. यह स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा हो सकता है.
पानी पीने से बचें
जब भी खाना खाएं कोशिश यह करें कि आपको ज्यादा पानी न पीना पड़े. पानी पाचन क्रिया को कमजोर बनाता है. ज्यादा मात्रा में पानी पीने से पेट का एसिड पतला हो जाता है और पाचन क्रिया खराब हो जाती है. इसलिए पानी पीने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें-