Harmful Junk Food: आजकल की लाइफस्टाइल में खाना-पीना बहुत अनहेल्दी (Unhealty Food) हो गया है. इससे मोटापा, डायबिटीज (Diabetes) और हार्ट (Heart) से जुड़ी बीमारियां होने लगी हैं. वहीं गर्मी में जंक फूड खाने से पेट से जुड़ी समस्याएं (Stomach Problem) बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आपको लंबे समय तक स्वस्थ्य रहना तो डाइट से जंक फूड (Junk Food) और पैक्ड फूड ( Packed Food) बिल्कुल हटा दें.
पिज्जा-बर्गर खाने में बहुत टेस्टी लगते हैं, लेकिन इनसे मोटापा तेजी से बढ़ता है. वहीं पैक्ड फूड में शुगर का लेवल काफी हाई होता है. आइये जानते हैं आपको कौन से फूड गर्मियों में बिल्कुल नहीं खाने चाहिए.
जंक फूड और पैक्ड फूड से करें परहेज
- जंक फूड- आपको जंक फूड जैसे पिज्जा-बर्गर या किसी अन्य तरह के जंक फूड से बचना चाहिए. ये हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर डालते हैं. भले ही ये खाना टेस्ट में अच्छा लगे, लेकिन इनसे मोटापा बढ़ाता है और पचने में काफी समय लगता है.
- पैक्ड फूड्स- आपको डिब्बा बंद चीजें नहीं खानी चाहिए. ये भले ही बनाने में आसान हों लेकिन इससे आपको नुकसान हो सकता है. ऐसे खाने में प्रिजर्वेटिव्स और सोडियम काफी मात्रा में होती है. इस तरह के डिब्बा बंद खाने से शरीर में सूजन भी आ सकती है. इससे आपका इम्यून सिस्टम प्रभावित होता है
- फ्राइड खाना- कुछ लोग फ्राइड खाना बहुत ज्यादा खाते हैं, लेकिन गर्मी में ऐसा खाना आपको परेशान कर सकता है. तीखे और ज्यादा तेल मसाले वाले खाने आपको परहेज करना चाहिए. तेल वाले खाने को पचाने में काफी समय लगता है. इससे पाचन तंत्र पर असर पड़ता है और बैड कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ाता है.
- कोल्ड्रिंक्स पीना- गर्मी में लोग कोल्ड्रिंक्स बहुत पीते हैं, लेकिन क्या आपको पता है ज्यादा कोल्ड्रिंक पीने से पेट में सूजन पैदा हो सकती है. इसके अलावा रोग प्रतिरोधक क्षमता पर भी असर पड़ सकता है. कोल्ड्रिंक पीने से आपका गला भी खराब हो सकता है.
- मसालेदार खाना- गर्मी में आपको हल्का और सुपाच्य भोजन खाना चाहिए. मसालेदार खाने की बजाए अपने भोजन में सादा खाना शामिल करें. ज्यादा मसाले वाला खाना खाने से गैस, पेट की दूसरी समस्याएं और गला खराब हो सकता है. इस तरह के खाने से कफ की समस्या भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Dehydration: इन कारणों से पर्याप्त पानी पीने के बाद भी होता है डिहाइड्रेशन, ये हैं लक्षण