Dinner Diet Tips: रात में चैन की नींद सोना है तो अपनी कुछ आदतों में आपको बदलाव करने की आवश्यकता है. इसमें सबसे प्रमुख है रात के डिनर में सही चीजों का होना. रात के खाने में हम क्या खाते हैं, यह हमारी सेहत के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. अगर आप कुछ चीजों का सेवन करते हैं तो आपको ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है. इसकी वजह से पेट में गैस बन सकती है, जकड़न या मरोड़न और बेचैनी हो सकती है, पेट फूल सकता है. रात के वक्त 8 सब्जियां तो भूल से भी नहीं खानी (Avoid Vegetables In Dinner) चाहिए. इसकी वजह से शरीर में सुस्ती आ जाती है और खाना पचने में समय लगता है, जिसकी वजह से ब्लोटिंग परेशान कर सकता है.
रात में न खाएं ये 8 सब्जियां
फूलगोभी
फूलगोभी बेहद पोषक होता है. इसे खाने से कई तरह के लाभ भी होते हैं लेकिन इसमें सल्फोराफेन नाम का एक कंपाउंड पाया जाता है, जिसकी वजह से गैस और सूजन की समस्या हो सकती है. हाई फाइबर की वजह से फूलगोभी को पचाना मुश्किल हो सकता है.
गोभी
क्रूसिफेरस सब्जी गोभी काफी पौष्टिक होती है. अगर आप रात में गोभी खाते हैं तो हाई फाइबर और रैफिनोज की वजह से एसिडिटी और ब्लोटिंग हो सकती है. डिनर में गोभी की सब्जी या इससे बना कुछ भी खाने से नींद में खलल भी पड़ सकती है.
प्याज
प्याज में एक तरह का कार्बोइड्रेट फ्रुक्टेन पाया जाता है. इसकी वजह से गैस की समस्या हो सकती है और पेट भी फूल सकता है. इसमें फाइबर काफी पाए जाते हैं, जिसकी वजह से समस्याएं बढ़ सकती हैं. पेट फूलने की समस्या रहने पर रात में प्याज नहीं खाना चाहिए.
लहसुन
कई पौष्टिक गुणों से भरपूर लहसुन सेहत के लिए सुपरफूड है. लेकिन रात में इसे खाने से मना किया जाता है, क्योंकि इसकी वजह से ब्लोटिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं. प्याज खाने से गैस भी परेशान कर सकती है. यह एसिड रिफ्लक्स कर नींद में समस्याएं उत्पन्न कर सकती है.
मटर
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर मटर में हाई फाइबर और फ्रुक्टोज होता है. रात में इसे खाने से ब्लोटिंग हो सकती है. मटर में शुगर अल्कोहल भी पाया जाता है, जिसकी वजह से पाचन में भी दिक्कत हो सकती है.
शकरकंद
फाइबर और पोषक तत्वों का शकरकंद अच्छा सोर्स है. कुछ लोग इसे खा तो लेते हैं लेकिन पचाना मुश्किल हो सकता है. इसमें स्टार्च पाया जाता है, जिसकी वजह से गैस और ब्लोटिंग की प्रॉब्लम हो सकती है.
ब्रोकोली
क्रूस वाली सब्जी ब्रोकली वैसे तो सेहत का खजाना है लेकिन इसमें रैफिनोज नाम का शुगर भी पाया जाता है, जिसे पचा पाना आसान नहीं होता है. इसकी वजह से पेट में गैस हो सकती है और सूजन की समस्या भी परेशान कर सकती है. रात में ब्रोकली खाने से अपच की समस्या हो सकती है.
ब्रसेल्स स्प्राउट्स
क्रूसिफेरस वेजिटेबल फैमिली से रिलेटेड ब्रसेल्स स्प्राउट्स में रैफिनोज पाया जाता है. इसे भी पचा पाना काफी कठिन होता है. अगर आप सोने से पहले इसे खाते हैं तो आपको पेट और पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. यह फाइबर से भरपूर होती है और इसी वजह से गैस और ब्लोटिंग की वजह बन सकती है.
यह भी पढ़ें