Anushka Shetty Disease : 'बाहुबली' एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) एक दुर्लभ बीमारी की चपेट में हैं. एक पुराने इंटरव्यू वीडियो में उन्होंने खुद इसका खुलासा किया है. उनकी यह बीमारी  हंसने (Laughing) से जुड़ी है. उन्होंने बताया कि वह एक बार हंसना शुरू करती हैं तो उसे रोक नहीं पाती हैं. अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया, 'मुझे हंसने की एक बीमारी है, मैं एक बार हंसना शुरू कर दूं तो 15 से 20 मिनट तक खुद को रोक नहीं पाती हूं. शूटिंग के दौरान इसमें काफी दिक्कतें होती हैं, कई बार तो इसकी वजह से शूटिंग भी रोकनी पड़ती है.' आइए जानते हैं साउथ एक्ट्रेस (Anushka Shetty Laughing Disease) की ये बीमारी कितनी खतरनाक है...


लॉफिंग डिजीज क्या है
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हंसने की इस बीमारी का नाम स्यूडोबुलबार इफेक्ट (Pseudobulbar Affect) है. इस बीमारी में अचानक से हंसना या रोना, देर-देर तक हंसी न रुकना, न्यूरोलॉजिकल डिजीज, जैसे मोटर न्यूरॉन डिजीज, एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस, मल्टीपल स्केलेरोसिस, ब्रेन स्ट्रोक, ब्रेन ट्यूमर या दर्दनाक सिर की चोट जैसी समस्याएं हो सकती हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि हंसने की बीमारी को मानसिक समस्या समझा जाता है. इसके लक्षण इमोशनल और ब्रेन डिस्फंक्शन से जुड़े होते हैं, इसलिए इसे न्यूरोसाइकिएट्रिक बीमारी माना जाता है.


स्यूडोबुलबार इफेक्ट बीमारी का इलाज
एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर कोई स्यूडोबुलबार इफेक्ट बीमारी की चपेट में हैं और उसे हंसी आ रही है तो गहरी, आरामदायक और धीमी सांस लेने से काफी मदद मिल सकती है. ऐसी स्थिति में दिमाग को किसी दूसरी जगह लगाना चाहिए. खुद को डिस्ट्रैक्ट इस बीमारी से बच सकते हैं. कंधे, गर्दन के आसपास की मांसपेशियों को आराम दें, इससे भी काफी राहत मिल सकती है. इसके अलावा इस बीमारी से बचने के लिए डॉक्टर से मिलकर सही सलाह ले सकते हैं. डॉक्टर इसके लिए कुछ दवाईयां और रुटीन भी सजेस्ट कर सकते हैं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 


ये भी पढ़ें: केला खरीदते वक्त कहीं आप भी तो नहीं करते हैं यह गलती? जानिए कैसे एक छोटी सी लापरवाही बन सकती है आपकी दुश्मन