Cancer Causes : कैंसर दुनिया की सबसे घातक बीमारियों में से एक है, जो कैंसर कोशिकाओं (Cells) के असामान्य तरीके से बढ़ने पर होता है. इसके एक नहीं कई कारण हो सकते हैं. जिनमें खराब लाइफस्टाइल, सिगरेट-गुटखा, शराब का ज्यादा सेवन हो सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर लक खराब होना भी कैंसर का सबसे बड़ा कारण हो सकता है.


यह हम नहीं बल्कि अमेरिकी वैज्ञानिक कह रहे हैं. अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स किमेल कैंसर सेंटर के वैज्ञानिकों का दावा है कि कैंसर (Cancer) के दो-तिहाई मामले बैड लक (Bad Luck) की वजह से होते हैं. मतलब ज्यादातर कैंसर खराब किस्मत की वजह से होते हैं.


यह भी पढ़ें: Health Tips: Toilet में बैठकर देर तक करते हैं फोन का इस्तेमाल तो हो सकती है ये गंभीर बीमारियां




बैड लक और कैंसर का क्या कनेक्शन




अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक स्टैटिस्टिकल मॉडल से पाया है कि एडल्ट्स में यादातर कैंसर रैंडम म्यूटेशन की वजह से होते हैं, जो स्टेम सेल्स के विभाजन के समय होता है. Johns Hopkins University School of Medicine के प्रोफेसर Bert Vogelstein ने कहा कि हर तरह के कैंसर एनवायरमेंटल फैक्टर, बैड लक और हेरिडिटी की वजह से होते हैं.


इसके लिए एक मॉडल बनाया गया जो बताता है कि तीनों में से कैंसर का सबसे बड़ा कारण कौन है. प्रोफेसर बर्ट ने चेतावनी दी है कि खराब लाइफस्टाइल कैंसर में बैड लक फैक्टर बढ़ सकता है. इस रिसर्च में बताया गया है कि धूम्रपान और खराब लाइफस्टाइल से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है.




क्या खराब लाइफस्टाइल से कैंसर का खतरा बढ़ रहा




यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन और ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में असिस्टेंट प्रोफेसर क्रिस्टियन टोमोसेटी का कहना है कि अगर टिशूज में कैंसर की दो तिहाई मामलों की वजह से स्टेम सेल के विभाजन के दौरान होने वाले रैंडम डीएनए म्यूटेशंस है तो इसे आप लाइफस्टाइल और आदतों में बदलाव कर रोक सकते हैं लेकिन कई कैंसर में ये बिल्कुल भी काम नहीं आएगा. हमेशा कैंसर के शुरुआती लक्षणों पर फोकस करना चाहिए.


यह भी पढ़ें: ज्यादा थकान से लेकर वजन कम होने तक, कैंसर होने के ये हैं पांच बड़े लक्षण




वैज्ञानिकों को किसे बैड लक कहा




एक रिसर्च का तुलनात्मक अध्ययन करने के बाद वैज्ञानिकों को पता चला कि स्टेम सेल्स पूरी जिंदगी में 31 टिशूज में बंटता है और उन्हीं से कैंसर का खतरा जन्म लेता है. स्टडी में पता चला कि 60% कैंसर स्टेम सेल्स के डिविजन और म्यूटेशन से प्रभावित होने के चलते होते हैं. इन प्रॉसेस को ही वैज्ञानिकों ने बैड लक कहा है. इस वजह से 22 तरह के कैंसह हो सकते हैं, जबकि एनवायरमेंटल फैक्टर या अनियमित लाइफस्टाइल के चलते बाकी 9 कैंसर होते हैं. ऐसे में हर किसी को सावधान रहने की जरूरत है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: कुट्टू का आटा खाने से 160 लोग बीमार, जानें कब जहरीला बन जाता है व्रत में खाया जाने वाला ये आटा