Bariatric Surgery से पहले डॉक्टर से जरूर पूछें 5 सवाल, जानें कितनी फायदेमंद ये सर्जरी
बैरिएट्रिक सर्जरी में पेट का साइज छोटा कर दिया जाता है. जिससे सर्जरी करवाने वाले कम खाना खाने लगते हैं. जिससे पेट जल्दी भर जाता है और मोटापा और वजन दोनों ही कम हो जाता है.
![Bariatric Surgery से पहले डॉक्टर से जरूर पूछें 5 सवाल, जानें कितनी फायदेमंद ये सर्जरी health tips bariatric surgery benefits ask doctors about its risks and benefits Bariatric Surgery से पहले डॉक्टर से जरूर पूछें 5 सवाल, जानें कितनी फायदेमंद ये सर्जरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/c0ea65b6516413e7a8d9d5948a552e121717462874966506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bariatric Surgery : मोटापा कई तरह की खतरनाक बीमारियों का कारण बन सकता है. वजन बढ़ने से हार्ट डिजीज, डायबिटीज, स्लीप एनीमिया, जॉइंट पेन जैसी समस्याओं का जोखिम रहता है. इसलिए वजन कंट्रोल करने की सलाह दी जाती है. इसके लिए ज्यादातर लोग एक्सरसाइज, डाइटिंग करते हैं लेकिन कुछ लोगों का वजन इस एक्टिविटीज से कम नहीं होता है. वे मेडिकल हेल्प लेते हैं. कुछ लोग वजन कम करने के लिए बैरिएट्रिक सर्जरी भी करवाते हैं. जिसमें शरीर से एक्स्ट्रा फैट निकाल दिया जाता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, बैरिएट्रिक सर्जरी में पेट का साइज छोटा कर दिया जाता है. जिससे सर्जरी करवाने वाले कम खाना खाने लगते हैं. जिससे पेट जल्दी भर जाता है और मोटापा और वजन दोनों ही कम हो जाता है. हालांकि, इस सर्जरी को करवाने से पहले डॉक्टर से 5 सवाल जरूर पूछने चाहिए...
1. बेरियाट्रिक सर्जरी कितने तरह की होती है, कौन सी सबसे सही है
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बैरिएट्रिक सर्जरी कई तरह की होती हैं. इनमें मिनी गैस्ट्रिक बाईपास, स्लीव गैस्ट्रेक्टोमी और बाईपास है. हर तरह की सर्जरी के फायदे और रिस्क दोनों हैं. डॉक्टर मरीज की मेडिकल हिस्ट्री और वजन को देखकर तय करते हैं कि कौन सी प्रकार की सर्जरी उनके लिए सही रहेगी.
2. सर्जरी कितनी फायदेमंद है
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, बैरिएट्रिक सर्जरी के कई रिस्क भी हैं. हालांकि, ये मरीज की सेहत के आधार पर बदलते रहते हैं. दूसरी तरफ इस सर्जरी के कई लाभ भी हैं. इससे सेहत के कई खतरे टल सकते हैं. मोटापा कम होने से कई बीमारियां दूर हो सकती हैं.
3. बेरियाट्रिक सर्जरी से पूरा वजन कम करने में कितना समय लगेगा
डॉक्टरों का कहना है कि बैरिएट्रिक सर्जरी के बाद वजन कम होने का समय हर इंसान में अलग-अलग होता है. कुछ लोगों में सर्जरी के तुरंत बाद वजन कम हो जाता है और कुछ लोगों का वेट धीरे-धीरे घटता है. ज़्यादातर मरीजों का वजन सर्जरी के 12 से 15 महीने बाद तक कम हो सकता है.
4. बेरियाट्रिक सर्जरी के बाद मेडिकल फॉलोअप कितना जरूरी
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, बैरिएट्रिक सर्जरी के बाद रेगुलर तौर पर मेडिकल फॉलोअप की जरूरत होती है. यह सर्जरी के प्रकार, मरीज की हेल्थ कंडीशन के आधार पर होती है. डॉक्टर मरीज का देखरेख करते हैं कि सर्जरी के बाद उनमें कितना सुधार है. इसमें सर्जरी के बाद देखभाल, पोषण से जुड़ी जांच और वजन घटाने की निगरानी की जाती है.
5. ऑप्टिमल क्लिनिकल रिस्पॉन्स क्या है
डॉक्टर के अनुसार, बैरिएट्रिक सर्जरी की ऑप्टिमल क्लिनिकल रिस्पॉन्स तय करना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि इस तरह की प्रतिक्रिया को वजन घटाने के अलावा दूसरे स्टैंडर्ड से मापा जा सकता है. हालांकि, शोध से पता चला है कि बैरिएट्रिक सर्जरी से ज्यादातर लोगों के लिए महत्वपूर्ण और लॉन्ग टर्म में वेट कम हो सकता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)