Bariatric Surgery : आजकल मोटापे की समस्या काफी तेजी से बढ़ रही है. इसका कारण खराब लाइफस्टाइल, खानपान और एक्सरसाइज न करना है. हद से ज्यादा वजन या मोटापा कई बीमारियों को जन्म दे सकता है. इससे डायबिटीज, स्लीप एपनिया, गठिया, हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल और स्ट्रोक जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं, इसलिए शरीर को फिट बनाना चाहिए.


बहुत से लोग सही डाइट, एक्सरसाइज के बावजूद भी वजन नहीं घटा पाते हैं. वे बैरिएट्रिक सर्जरी (Bariatric Surgery) की मदद लेते हैं. यह वजन कम करने में काफी अच्छा माना जाता है लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं. ऐसे में जानिए इस सर्जरी के बारें में सबकुछ...




बैरिएट्रिक सर्जरी क्या है




गैस्ट्रिक बाईपास और वजन घटाने वाली सर्जरी को बैरिएट्रिक सर्जरी कहा जाता है. इसमें वजन कम करने के लिए पाचन तंत्र में बदलाव किए जाते हैं. बैरिएट्रिक सर्जरी की जरूरत तब होती है, जब हेल्दी डाइट, एक्सरसाइज से भी अपना वजन कम नहीं कर पाता है या डायबिटीज या हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं से पीड़ित है. यह सर्जरी लंबे समय में वजन कम करने या ब्लड प्रेशर घटाने में फायदा कर सकती है. 




बैरिएट्रिक सर्जरी के फायदे




एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बैरिएट्रिक सर्जरी एक सुरक्षित प्रक्रिया है. इससे मोटापा और वजन लंबे समय तक कम हो सकता है. इस सर्जरी से सामान्य हेल्थ भी सुधरती है. वजन कम होने से स्‍लीप एपिनिया, टाइप-2 डायबिटीज जैसी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है.




बैरिएट्रिक सर्जरी के बाद क्या करना चाहिए, क्या नहीं




1. सर्जरी के बाद 24 घंटे उपवास रखने को डॉक्टर कहते हैं.




2. सर्जरी के बाद 15 दिनों तक लिक्विड ही लिया जाता है.




3. खाना अच्छी तरह चबाकर छोटे-छोटे हिस्से में खाने की सलाह डॉक्टर देते हैं.




बैरिएट्रिक सर्जरी के साइड इफेक्ट 




इस सर्जरी के बाद इंफेक्शन का खतरा रहता है. इसके अलावा हड्डियों में कमजोरी, एनीमिया, डायरिया, पोषण की कमी, गैस की समस्या, कंसीव करने में दिक्कत आ सकती हैं. क्लीनिकल गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी और हेपेटोलॉजी में पब्लिश एक आर्टिकल में बताया गया कि शोधकर्ताओं को पता चला है कि रूक्स-एन-वाई गैस्ट्रिक बाईपास और वर्टिकल स्लीव गैस्ट्रेक्टोमी से विटामिन बी12 और आयरन की शरीर में कमी हो जाती है, जिसकी वजह से एनीमिया, डिप्रेशनर और भूलने की समस्या हो सकती है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें : हर कोई ब्रोकली को बताता है बेहद फायदेमंद, कितनी सही है यह बात?