Bathing After Eating Side Effects : जिस तरह हेल्दी, फिट एंड फाइन रहने के लिए समय पर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर जरूरी है, ठीक उसी तरह सही समय पर नहाना भी बॉडी के लिए फायदेमंद होता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हर किसी को नहाने का सही वक्त पता होना चाहिए, वरना इससे भी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. कुछ लोग खाना खाने के बाद नहाया करते हैं, जो उनकी सेहत को प्रभावित कर सकता है. इससे उन्हें कई प्रॉब्लम्स हो सकती हैं.
नहाने का सबसे सही समय क्या है
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अच्छी और मजबूत हेल्थ के लिए हमेशा सही वक्त पर नहाना चाहिए. सुबह के बजाय शाम में नहाना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. रात में नहाना स्किन के लिए फायदेमंद होता है. खासकर गर्मियों या बारिश के मौसम में. लंबे समय तक बाहर रहने से स्किन पर धूल-मिट्टी, पसीने चिपकते हैं और इससे कई बीमारियां हो सकती हैं.
रात में नहाने से इन बीमारियों से बचा जा सकता है. बेड पर जाने से पहले शरीर को साफ करना जरूरी होता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सुबह के वक्त नहीं नहाना चाहिए या सुबह के टाइम नहाना गलत है.
यह भी पढ़ें :लोग क्यों करते हैं सुसाइड? इन संकेतों से समझ सकते हैं अपने करीबी के दिल का हाल
खाने के तुरंत बाद या पहले क्यों नहीं नहाना चाहिए
हेल्थ एक्सपर्ट्स, अगर आपकी आदत खाने के तुरंत बाद या पहले नहाने की है तो सावधान हो जाइए, क्योंकि यह बॉडी के लिए खतरनाक हो सकता है. इससे कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. यह शरीर के कई अंगों की कार्यक्षमता को प्रभावित कर सकता है, इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें :लोग क्यों करते हैं सुसाइड? इन संकेतों से समझ सकते हैं अपने करीबी के दिल का हाल
खाने के तुरंत बाद नहाने से नुकसान
1. खाना खाने के तुरंत बाद नहाने से पाचन प्रक्रिया काफी धीमी हो जाती है. दरअसल, जब हम खाना खाते हैं, तब उसे पचाने के लिए पेट के चारों तरफ ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है. वहीं, जब खाने के बाद नहाते हैं तो ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है और पाचन भी धीमा होने लगता है.
2. नहाते समय बॉडी टेम्परेचर भी काफी नीचे चला जाता है, जो पाचन के लिए ठीक नहीं.
3. खाने के तुरंत बाद नहाने से बेचैनी, सीने में जलन की समस्या हो सकती है.
4. अगर आप खाने के तुरंत बाद नहाने चले जाते हैं तो इससे मोटापा बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें: लंबे समय तक कुर्सी पर बैठकर करते हैं काम तो हो जाएं सावधान, इन अंगों को नुकसान पहुंचा रहा है Sedentary Job
खाने के कितनी देर बाद नहाना चाहिए
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप खाने के बाद नहाना पसंद करते हैं तो कोशिश करें कि जब भी खाने खाएं उसके बाद एक-दो घंटे का प्रॉपर गैप लेकर ही नहाने जाएं, इससे शरीर को नुकसान नहीं होगा और पाचन प्रक्रिया भी अच्छी रहती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें :
Anemia In Women's: भात में खून की कमी से जूझ रहीं 40% महिलाएं, जानें क्या