Tips For Health: अक्सर शादीशुदा कपल्स इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि प्रेग्नेंसी (pregnancy) के दौरान और डिलीवरी (delivery) के कितने दिन बाद वे अपने वैवाहिक जीवन की दोबारा से शुरुआत कर सकते हैं. कई बार संकोच के कारण वह अपने इस सवाल को मन में ही दबाए रखते हैं. यहां तक की डॉक्टर से भी बात करने में असहज महसूस करते हैं. अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर डिलीवरी के कितने दिन तक रोमांस (Romance) से बचना चाहिए और सेक्शुअल रिलेशन बनाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

 

डिलीवरी के इतने दिन तक न बनाएं संबंध

आजकल ज्यादातर सिजेरियन डिलीवरी (Caesarean section) ही हो रही है. लेकिन डिलीवरी चाहे सिजेरियन हो या फिर नॉर्मल महिलाओं को रिकवर होने में काफी वक्त लगता है. अगर हम डिलीवरी के कुछ ही दिनों में फिजिकल रिलेशन बनाने लगते हैं तो नॉर्मल डिलीवरी के बाद महिलाओं की हेल्थ और सिजेरियन में लगे टांकों पर असर पड़ने लगता है. इसलिए कपल्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि डिलीवरी के कम से  कम 4 से 6 हफ्ते तक संबंध न बनाएं. 

 

नॉर्मल डिलीवरी के बाद बरतें ये सावधानियां

अगर किसी महिला की डिलीवरी नॉर्मल तरीके से हुई है और ऐसे में आप फिजिकल होते हैं तो इस दौरान संक्रमण (Infection) का खतरा बढ़ सकता है. प्लेसेंटा के बाहर निकलने से गर्भाशय (Uterus) जख्मी होता है. इस घाव को भरने में समय लगता है। ऐसे में संबंध बनाने से महिला के शरीर को नुकसान भी पहुंच सकता है. इसलिए नॉर्मल डिलीवरी के बाद कम से कम एक या डेढ़ महीने का शारीरिक संबंध बनाने से बचना चाहिए.

 

सिजेरियन डिलीवरी के बाद ऐसा करने से बचें

सिजेरियन डिलीवरी के दौरान पेट के निचले हिस्से में ज्यादा टांके आते हैं। इससे रिकवर होने में महिला को काफी ज्यादा वक्त लगता है. अगर इस कंडीशन में शारीरिक संबंध बनाए जाते हैं तो इन टांकों के टूटने का खतरा रहता है. अगर टाकें खुल जाते हैं तो पकने की आशंका रहती है और इससे महिला की हेल्थ पर काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए डिलीवरी के बाद जब तक टांके पूरी तरह से सूख नहीं जाते तब तक दूरी बनाकर रखनी चाहिए.

 

ये भी पढ़ें