Health Tips: सर्दियां हों और घरों में मूली के पराठे न बनें ये तो हो ही नहीं सकता. बहुत से लोग हैं जो सर्दियों में मूली और इसके हरे पत्‍तों को खाना काफी पसंद करते हैं. कभी सब्ज़ी के रूप में तो कभी मक्‍खन और अचार के साथ गरमा गर्म पराठे के रूप में. ऐसा हो भी क्यों न, आखिरकार मूली को सेहत के लिए अच्छा और फायदेमंद जो माना जाता है. लेकिन क्या कभी सोचा है कि यही टेस्ट से भरपूर मूली के पराठे अगर आपके लिए मुसीबत बन जाएं तो. जी हाँ, कुछ ऐसे ख़ास काम होते हैं जिन्हें करने से पहले अगर आप मूली के पराठे खाएं तो आपको पेट दर्द या शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए हम अपने इस आर्टिकल के ज़रिये आपको ये बताएंगे कि कब-कब आपको मूली के पराठे खाने से बचना चाहिए.


1. डेट या पार्टी से पहले
अगर गर्लफ्रेंड के साथ डेट या दोस्‍तों के साथ किसी पार्टी का प्‍लान है, तो आपको खासतौर पर मूली के पराठे खाने से बचना चाहिए. नहीं तो यही मूली के पराठे, आपके स्पेशल ओकेज़न पर आपको आपके दोस्‍तों या पार्टनर से दूर कर सकते हैं.


Rashifal: वृश्चिक राशि में 28 नवंबर को बुध का होने जा रहा है गोचर, जानें शुभ- अशुभ फल, इन दो राशियों को देना होगा विशेष ध्यान


2. ट्रैवलिंग से पहले
अगर आपका ट्रैवलिंग का प्‍लान है, तो ट्रैवल करने से पहले मूली के पराठे खाने से बचें. वरना ट्रैवलिंग के दौरान पेट में दर्द की प्रॉब्लम क्रिएट हो सकती है. इसके अलावा, मूली के पराठे खाने के बाद लंबे वक़्त तक बैठे रहने की वजह से मूवमेंट न होने के कारण आपको गैस की परेशानी भी हो सकती है. नतीजन, पेट में तेज़ दर्द और ब्‍लोटिंग की समस्या. इसलिए ट्रैवलिंग से पहले न केवल मूली के पराठे, बल्कि ऑयली खाने से बचें.


3. किसी मीटिंग से पहले
आपको किसी मीटिंग में जाने से पहले भी मूली के पराठे खाने से बचना चाहिए. ऐसा इसलिए क्‍योंकि मूली के पराठे खाने के बाद आपको गैस की दिक्कत हो सकती है. जो आपके लिए शर्मिंदगी और दूसरों के लिए एक हंसी का किस्सा बन सकता है. इसलिए बेहतर है कि, मीटिंग से पहले मूली के पराठे खाने से बचें.


4. रात को सोने से पहले
अगर आप रात को मूली के पराठे खाते हैं तो ऐसा न करें. क्‍योंकि यह आपके पेट में भारीपन, पेट के फूलने और गैस की परेशानी की वजह बन सकते हैं. इसलिए बेहतर यही है कि, रात में मूली के पराठे खाना अवॉयड करें. लेकिन हाँ, अगर आप रात का खाना जल्दी खा लेते हैं तो आप मूली के पराठे खा सकते हैं. मगर इसके बाद ज़रूरी है कि आप कुछ देर टहलें और हल्‍की एक्‍सरसाइज करें. जिससे आपको गैस की परेशानी न हो और पराठे आसानी से पच जायें.

आर्थिक राशिफल 28 नवंबर: भूमि और धातु में सोच समझकर करें निवेश, मेष, कन्या, मकर और कुंभ राशि वालों को देना होगा ध्यान