Health And Non-Veg : कुछ लोग शुद्ध शाकाहारी होते हैं और कुछ को मीट-मांस, चिकन-मटन खाने से प्यार होता है. नॉन वेजिटेरियन को इन फूड्स को छोड़ना काफी मुश्किल होता है. हालांकि, सिर्फ एक महीने के लिए नॉन-वेज छोड़कर आप कई तरह के बेनिफिट्स पा सकते हैं. इस दौरान आपकी बॉडी में जिस तरह के बदलाव आएंगे, उन्हें देखकर यकीन मानिए आप कभी भी नॉन-वेज (Benefits of Not Eating Non-Veg) को हाथ तक नहीं लगाएंगे. नॉन-वेज बंद करने से दिल की सेहत दुरुस्त होती है, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कुछ तरह के कैंसर का खतरा भी कम होता है. आइए जानते हैं 1 महीने अगर नॉन-वेड फूड्स छोड़ दिया जाए तो शरीर में क्या-क्या बदलाव आएंगे...
तेजी से कम होगा वजन
प्लांट बेस्ड फूड्स खाने से वजन कम होता है. नॉन वेज की तुलना में इनमें कम कैलोरी और हाई फाइबर पाया जाता है. इससे बार-बार भूख नहीं लगती और वजन पर कंट्रोल रहता है.
कब्ज की छुट्टी
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आप सिर्फ एक महीने ही नॉनवेज छोड़कर प्लांट-बेस्ड फूड्स का सेवन शुरू कर दें तो सेहत को कई फायदे होंगे. चूंकि वेजीटेरियन फूड्स में जबरदस्त फाइबर पाए जाते हैं. ये पाचन को बेहतर बनाकर कब्ज जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने का काम करते हैं. इससे बाउल मूवमेंट भी बना रहता है और डाइजेस्टिव सिस्टम दुरुस्त रहता है.
कोलेस्ट्रॉल होगा कंट्रोल
एनिमल बेस्ड फूड्स में सैचुरेटेड और ट्रांस फैट ज्यादा पाया जाता है. जो हाई कोलेस्ट्रॉल का कारण बन जाते हैं. अगर सिर्फ एक महीने के लिए ही इन्हें छोड़ दिया जाए तो कोलेस्ट्रॉल लेवल काफी हद तक कंट्रोल में आ जाता है. प्लांट-बेस्ड फूड्स ब्लड कोलेस्ट्रॉल लेवल को सुधारता है.
इंफ्लेशन की समस्या से छुटकारा
मांस-मछली, प्रोसेस्ड मीट खाने से शरीर में सूजन बढ़ सकती है. ऐसे में इनसे दूरी बनाकर इस समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है. ये कई तरह के क्रोनिक बीमारियों से भी संबंधित होता है.
एनर्जी बढ़ेगी जबरदस्त
प्लांट-बेस्ड फूड्स से शरीर को कई तरह के पोषक तत्व मिलते हैं. शरीर में विटामिन, मिनरल्स, कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट्स पाए जाते हैं. ये शरीर में एनर्जी लेवल बढ़ाकर आलस और सुस्ती को दूर करते हैं. मांसाहारी फूड्स में ऐसा नहीं होता है. इन्हें खाने के बाद आलस, सुस्ती आती है.
यह भी पढ़ें