एक्सप्लोरर
Advertisement
Bird Flu बन सकती है खतरनाक महामारी ! तुरंत इन पक्षियों से हो जाएं सावधान
बर्ड फ्लू का वायरस अब तक पक्षियों और जानवरों में ही फैलता था लेकिन अब इंसानों में भी इसके मामले देखने को मिल रहे हैं, जो चिंतनीय है.अमेरिका समेत कई देशों में मवेशियों में ये वायरस पाया गया है.
Bird Flu : बर्ड फ्लू अगली महामारी बन सकती है. इंसानों को इसे लेकर सावधान रहना चाहिए. CDC के एक्स डायरेक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड ने इसे लेकर हर किसी को आगाह किया है. TOI की रिपोर्ट के अनुसार, रेडफील्ड ने आशंका जताई है कि यह कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है.
इससे मौत का आंकड़ा 25-30 प्रतिशत तक हो सकती है, जो कोविड-19 के समय सिर्फ 0.6 प्रतिशत थी. हाल ही में इंसानों में बर्ड फ्लू के दो केस देखने को मिले हैं. इनमें एक मैक्सिको में और भारत के पश्चिम बंगाल में. मैक्सिको में नए स्ट्रेन ने एक शख्स संक्रमित पाया गया, जिसकी मौत हो गई, वहीं वेस्ट बंगला में एक बच्चे में इसका संक्रमण पाया गया, जो बच गया है.
12 पक्षी-जानवरों से सावधान
बर्ड फ्लू (Bird Flu) का वायरस अब तक पक्षियों और जानवरों में ही फैलता था लेकिन अब इंसानों में भी इसके मामले देखने को मिल रहे हैं, जो बेहद चिंता का विषय है. अमेरिका समेत कई देशों में मवेशियों में यह वायरस पाया गया है. बता दें कि बर्ड फ्लू का पता करीब 1878 में चला था. अक्टूबर 2022 तक इसे यूरोप में अब तक की सबसे बड़ी एवियन फ्लू महामारी घोषित किया गया था.
किन-किन पक्षियों और जानवरों पाया गया बर्ड फ्लू
1. मई 2021 में जंगली पक्षियों में वायरस फैलने के समय नीदरलैंड्स के एक पुनर्वास केंद्र में जंगली लोमड़ी के बच्चों में बर्ड फ्लू का वायरल मिला था. जुलाई 2021 स्कॉटलैंड के एक तरह के समुद्री पक्षी Great Skuas में यह वायरस मिला था.
2. नवंबर 2021 में कनाडा के न्यूफ़ाउंडलैंड और लैब्राडोर में मुर्गी पालन और एक बड़ी काली पीठ वाली गुल में यह वायरल मिला. उसी साल दिसंबर में शिकार किए गए उत्तरी और दक्षिणी कैरोलिना में 4 बत्तखों में वायरस पाया गया.
3. 9 फरवरी, 2022 में अमेरिका की एक मुर्गी पालन में टर्की के बीच इस वायरस की जानकारी मिली. तब पेरू में मरने वाले समुद्री शेरों में वायरस की जांच पॉजिटिव मिली थी.
4. अप्रैल से सितंबर 2022 तक अमेरिका में गंजे गरुड़ों की मौत के मामले सामने आए. तब कम से कम 88 स्तनधारियों में बर्ड फ्लू का वायरस मिला, जिनमें बंदरगाह सील, लाल लोमड़ी, स्कंक्स और बॉटलनोज डॉल्फिन थे.
5. साल 2022 में अलास्का में एक काले भालू समेत दो दर्जन से ज्यादा स्तनधारियों और एक पहाड़ी शेर में बर्ड फ्लू का वायरस मिला. अगले साल 2023 में कनाडा में एक जंगली हंस को चबाने के बाद एक कुत्ते में ये वायरस पाया गया, वहीं, अंटार्कटिका में हाथी सील और फर सील में भी इसकी जांच पॉजिटिव आई.
6. मार्च 2024 में एक खेत में मुर्गियों के झुंड में यह वायरस मिला, पहली बार बकरियों में इसका संक्रमण पाया गया. अप्रैल 2024 में कंसास और टेक्सास के खेतों में पहली बार गायों में यह वायरस मिला.
बर्ड फ्लू से बचने के लिए क्या करें, क्या नहीं
1. हाथों को बार-बार धोएं. पक्षियों या उनके बीट के संपर्क में आने के बाद साबुन से सही तरह हथेलियों की सफाई करें.
2. खांसते-छींकते समय नाक और मुंह ढकें. टिशू इस्तेमाल करते हैं तो बंद डिब्बे में फेंक दें.
3. जंगली पक्षियों, मृत या बीमार पक्षियों के संपर्क में आने से बचें.
4. मुर्गी पालन के समय सावधानी रखें. बीमार पक्षियों को अलग करें और सुरक्षित तरह से निपटाएं.
5. पक्षी बाजारों या पक्षियों की भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.
6. मुर्गी और अंडे को अच्छी तरह पकाने के बाद ही इस्तेमाल करें. कम से कम 71 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने पर ही रोकें.
7. कच्चे या अधपके मुर्गी या अंडे को खाने से बचें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion