Blood Cancer Myths: ब्लड कैंसर जानलेवा और खतरनाक बीमारी है. इसे मेडिकल भाषा में Lukemia कहते हैं. यह किसी भी उम्र में हो सकता है लेकिन 30 साल के बाद इसका खतरा ज्यादा रहता है. ब्लड कैंसर जेनेटिक, बढ़ती उम्र, स्मोकिंग, कीमोथैरिपी या एड्स की वजह से हो सकती है. इससे कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं.


यही कारण है कि इसके लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे ब्लड कैंसर का रिस्क कम किया जा सकता है. हालांकि, ब्लड कैंसर (Blood Cancer) को लेकर अवेयरनेस की कमी से कई मिथक है, जिस पर भरोसा कर कई लोग अपनी जान संकट में डाल सकते हैं.


ऐसी बातों को लेकर 'एबीपी लाइव हिंदी' की खास पेशकश है Myth Vs Facts.  'Myth Vs Facts सीरीज' की कोशिश है कि आपको दकियानूसी बातों की दलदल से निकालकर आपतक सच्चाई पहुंचाना. ऐसे में आइए जानते हैं इस बीमारी से जुड़े मिथ और फैक्ट्स...


Myth 1. ब्लड कैंसर का इलाज संभव नहीं है
Fact- हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, ब्लड कैंसर, किसी भी उम्र में हो सकता है. इसके तीन प्रकार हैं. लिम्फोमा, ल्यूकेमिया और माइलोमा. ज्यादातर मामलों में ब्लड कैंसर अनुवांशिक कारणों से होता है लेकिन, ब्लड कैंसर दुर्लभ नहीं है. अगर समय पर इसकी पहचान की जाए तो इसका इलाज संभव हो सकता है.


Myth 2. ब्लड कैंसर जानलेवा है?
Fact- हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, हर तरह का ब्लड कैंसर जानलेवा नहीं होता है. कुछ मरीजों में तब तक इलाज की आवश्यकता नहीं पड़ती है, जब तक उनमें कैंसर के लक्षण नजर न आए. आमतौर पर ब्लड कैंसर के लक्षण में थकान, अचानक से वजन कम होना और हिमोग्लोबिन या प्लेटलेट्स की कमी हो सकती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर ब्लड कैंसर के लक्षणों की सही समय पर पहचान हो जाए तो मरीज ठीक हो सकता है.


Myth 3. हर तरह के ब्लड कैंसर का इलाज संभव है
Fact- कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, 40% ब्लड कैंसर को इलाज के जरिए खत्म किया जा सकता है, जबकि 40 फीसदी ब्लड कैंसर कंट्रोल हो सकता है. वहीं, 15-20% कैंसर का कोई इलाज नहीं है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें :


Myth vs Facts: क्या सिर्फ स्मोकिंग से होता है लंग कैंसर? कम उम्र में नहीं होती बीमारी, जानें क्या है हकीकत