Health Tips: अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण लोगों में ब्लड क्लॉटिंग या खून के थक्के बन जाना बढ़ता जा रहा है. ब्लड क्लॉटिंग का अर्थ है शरीर में खून का एक स्थान पर जम कर इकट्ठा हो जाना. जब आपकी नसों में ब्लड क्लॉटिंग होने लगती है, तो यह धीरे-धीरे आपकी लाइफ को प्रभावित करने लगती है. वैसे तो शुरुआती तौर पर इसके कुछ खास नुकसान नहीं होते हैं, परंतु धीरे-धीरे ये आपके शरीर को एक मेडिकल इमरजेंसी की ओर ले जाता है. ऐसे में आवश्यक है कि आप शरीर में हो रहे ब्लड क्लॉटिंग के शुरुआती लक्षणों को पहचानना सीखें, तो आइए आज हम आपको ब्लड क्लॉटिंग के शुरुआती संकेत और प्रकार के बारे में बताते हैं.

रक्त के थक्के के प्रकार और उके शुरुआती संके


धमनी का थक्का
आपका ब्लड सर्कुलेटरी सिस्टम सों और धमनियों नाम की वाहिकाओं से बनी होती है, जो आपकी पूरी बॉडी में ब्लड सर्कुलेश करती हैं. इन्हीं सों या धमनियों में ब्लड के थक्के ब सकते हैं. जब खू का थक्का एक धमनी में हो जाता है, तो इसे धमनी का थक्का कहते हैं. इस प्रकार का थक्का तुरंत निम्न लक्षणों का कारण बता है जैसे--धमनी में गंभीर दर्द
-बॉडी के कुछ हिस्सों में अटैक महसूस होना
- दिल का दौरा या स्ट्रोक होने का खतरा होना


वेन्स के थक्के



इसके अलावा वेन्स में होने वाले खून के थक्के को वेनोस का थक्का कहते हैं. ऐसे थक्के वक्त के साथ और बहुत धीरे-धीरे बन सकते हैं, लेकिन तब भी यह जानलेवा हो सकते हैं.

डिप वेन्स थ्रोमबॉसिस
इसमें शरीर की गहरी नसों में से एक में यह थक्का बनता है. यह आमतौर पर आपके पैरों बाहों, श्रोणि, फेफड़ों या मस्तिष्क में हो सकता है. इसमें बिना किसी साफ लक्षण के खून का थक्का बनना संभव हो सकता है. इसके लक्षण कुछ अन्य बीमारियों के समान ही दिखते हैं. यहां पैर या हाथ, हृदय, पेट, मस्तिष्क और फेफड़ों में खून के थक्के के शुरुआती संकेत और लक्षण हैं. इसके अलावा आपको कई जगहों पर इसके शुरुआत से कुछ ऐसा महसूस हो सकता है-

-थक्के के स्थान पर गर्मी महसूस होना
-प्रभावित पैर या हाथ में कोमलता या दर्द होना
-प्रभावित पैर या हाथ में सूजन होना
-त्वचा का रंग लाल या बैंगनी होना.

पैर या हाथ में ब्लड क्लॉटिंग के शुरुआती संकेत
सूजन, दर्द और क्रैंप्स होना है. हार्ट में खून का थक्का बनने से दिल का दौरा पड़ने की संभावना होती है. हार्ट खून के थक्के के लिए बहुत ही आम स्थान है और ये कभी भी हो सकता है. दिल में खून का थक्का आपकी छाती को चोट पहुंचा सकता है या आपको भारी महसूस करा सकता है. इसके शुरुआती लक्षण हैं-

-सांस लेने में तकलीफ
-धड़कनों का तेज चलना
-सोने पर सांस लेने की तेज आवाज आना

पेट में ब्लड क्लॉटिंग
गंभीर पेट दर्द या सूजन आपके पेट में रक्त के थक्के के लक्षण हो सकते हैं. इसके अलावा ये पेट के वायरस या फूड पॉइजनिंग के संकेत भी हो सकते हैं.

मस्तिष्क में ब्लड क्लॉटिंग या स्ट्रोक होना
दिमाग में खून का थक्का भी एक स्ट्रोक के रूप में माना जाता है. आपके मस्तिष्क में खून का थक्का अचानक से गंभीर सिरदर्द का वजह बन सकता है, साथ ही कुछ अन्य लक्षण जैसे अचानक बोलने या देखने में समस्या आदि इसमें शामिल है.