Blood Clot Effect: जब हमें चोट लगती है तब हमारी बॉडी पर थोड़ी देर में ही खून जम जाता है, जिसे खून का थक्का जमना भी कहते हैं. चोट लगने पर थोड़ा बहुत सारा ब्लड (Blood) बाहर भी आ जाता है. हमारे खून में ऐसी प्रॉपर्टी होती हैं, जिससे ब्लड कुछ ही देर में जम जाता है और चोट लगने पर ज्यादा खून नहीं बहता है. जिससे हमारी जान बच जाती है. ये हमारे शरीर के लिए जरुरी होती है. लेकिन कई बार यही ब्लड क्लॉटिंग (Blood Clotting) जानलेवा भी हो सकती है. ब्लड क्लॉट ब्लड वेसल और आर्टरी में क्लॉट बनकर दिल तक भी पहुंच सकता है. यह और भी खतरनाक हो सकता है. जानें ब्लड क्लॉट सेहत के लिए कितने खतरनाक होते हैं?.

 

हाथ-पैरों में ब्लड क्लॉट

कई बार हमारे शरीर में कोई चीज चुभने के कारण स्किन से ब्लड निकल कर जम जाता है. इस दौरान चोट वाले स्थान पर सूजन, ब्राउन कलर का छाला पड़ना, पेनफुल वेंस आदि के लक्षण दिख सकते हैं. अगर आपको इसी तरह के कुछ भी लक्षण नजर आते है, तो सावधान हो जाइए, ये ब्लड क्लॉट आपके दिल और लंग्स के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.

 

हार्ट में क्लॉटिंग

सीने में तेज दर्द होना, पसीना आना और सांस लेने में दिक्कत होना हार्ट क्लॉट के लक्षण है, ऐसे में आपको हार्ट अटैक का खतरा भी बना रहता है. अगर आपको ऐसी कोई परेशानी है तो आपको डॉक्टर को अवश्य दिखाना चाहिए.

 

अन्य तरह के भी क्लॉट

हाथ-पैरों के क्लॉट्स हमारे शरीर के लिए खतरनाक होते हैं.  वहीं, बेली में इंटेस्टाइन से ब्लड ड्रेन करने वाली नर्वस से भी ब्लड क्लॉट हो जाता है. जो काफी खतरनाक साबित हो सकता है. यदि आपके पेट में दर्द हो रहा है और आपको नॉसिया लग रहा है, तो एक बार जांच करा लें और डॉक्टर्स से परामर्श जरूर लें.

 

ये भी पढ़ें