दिल ही नहीं सेहत का हाल भी बयां करती हैं आंखें, इन लक्षणों को न करें इग्नोर
आंखें हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग हैं, जो हमें दुनिया को देखने में मदद करती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आंखें हमारे शरीर में छिपी गंभीर बीमारियों के संकेत भी दे सकती हैं.
Serious Diseases Signs in Eyes : आंखें दिल ही नहीं सेहत का भी हाल बयां करती हैं. तभी तो डॉक्टर के पास जाने पर सबसे पहले वो हमारी आंखें चेक करते हैं. शरीर में होने वाली हल्की ही नहीं कई गंभीर बीमारियों जैसे- डायबिटीज, हार्ट डिजीज, हाई बीपी और कैंसर तक के शुरुआती संकेत आंखों में दिखने लगते हैं. ऐसे में अगर सही समय पर इन बीमारियों को पकड़ लिया जाए तो इनका इलाज आसानी से हो सकता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ ऐसी खतरनाक बीमारियों के बारें में जिनके लक्षण (Eye Health Symptoms) आंखों में नजर आते हैं. यहां जानिए...
यह भी पढ़ें: दोस्त हो आसपास तो दूर होगा हर गम, यारी आपसे दूर करेगी हर बीमारी, जानें क्या कहती है रिसर्च
1. ब्लड शुगर
ब्लड शुगर हाई होने पर रेटिना की खून की नसों में सूजन आने लगता है.इसे डायबिटिक रेटिनोपैथी कहा जाता है. इस कंडीशन में धुंधला नजर आने लगता है. अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए तो आंखों की रोशनी भी जा सकती है. ऐसे में आंखों में अचानक से धुंधलापन, नजर में बदलाव या चुभन होने लगे तो अलर्ट हो जाएं.
2. हाई ब्लड प्रेशर
लंबे समय से ब्लड प्रेशर ज्यादा रहने पर आंखों के ब्लड वेसेल्स प्रभावित हो सकती हैं. इसकी वजह से रेटिनल वेसेल्स में बदलाव देखने को मिल सकता है. ऐसा होने पर धुंधलापन, आंखों में जलन और कभी-कभी सिरदर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
3. कोलेस्ट्रॉल
जब हमारी खून की नलियों में गंदा फैट कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है तो आंखों में उसके संकेत नजर आने लगते हैं. इससे आंखों के आस-पास पीले रंग उभरने लगते हैं, आंखों के आइरिस के चारों तरफ नीले-भूरे रंग का एक छल्ला दिखाई देने लगता है.
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
4. कैंसर
अगर कभी अचानक से आंखों में धब्बे, लालिमा या आसपास सूजन हो तो सावधान हो जाएं, क्योंकि ये कैंसर के संकेत हो सकते हैं. आंखों में पाए जाने वाले ट्यूमर या मैलिग्नेंट सेल्स की वजह से अचानक से नजर में बदलाव आ सकते हैं. आंखों के हिस्से में धुंधलापन, ठीक से नजर न आना कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.
5. थायराइड
थायराइड की समस्याएं होने पर भी आंखों पर असर देखने को मिलता है. इसकी वजह से आंखों मेंसूजन, जलन या धुंधलापन नजर आने लगता है. महिलाओं में ये समस्याएं ज्यादा देखने को मिलती है. उनमें प्रजनन जैसी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )