Body Dysmorphic Disorder : क्या आपको भी अपने लुक से शिकायत है, क्या आप खुद को देखकर खुश नहीं रहते हैं, क्या अपने शरीर की बनावट को लेकर दिनभर सोचते रहते हैं, परेशान रहते हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि यह कोई आदत नहीं बल्कि एक तरह का डिसऑर्डर है, जिसे मेडिकल भाषा में बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर (BDD) कहते हैं. बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर (Body Dysmorphic Disorder) एक तरह की मेंटल प्रॉब्लम है, जो रंग-रूप समेत कई चीजो को लेकर आपको परेशान कर सकता है. ऐसी समस्या होने पर तुरंत मनोचिकित्सक से मिलकर इलाज करवाना चाहिए.

 

बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर क्या है

हर किसी के शरीर की खास बनावट और अपनी-अपनी विशेषता है. हालांकि बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर के शिकार लोगों को लगता है कि उनके शरीर में कई सारी कमियां हैं. इस तरह की सोच आपको उसे सही करने के लिए मजबूर कर सकती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स ने बताया है कि इस समस्या की चपेट में आने से आपकी सोच काफी निगेटिव हो सकती है.

 

बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर होती क्यों है

बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर का मुख्य कारण क्या है, इसको लेकर अभी कई तरह की बातें की जाती है. हालांकि, माना जाता है कि दूसरी मानसिक समस्याओं की तरह यह डिसऑर्डर भी फैमिली हिस्ट्री, शरीर या लुक को जज करना, उसे लेकर निगेटिव सोचना, निगेटिव सोच के चलते दिमाग की रसायन के असामान्य होने से हो सकती है. जिसमें वे अपनी शारीरिक बनावट को लेकर बार-बार सोचने को मजबूर हो जाते हैं.

 

बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर की समस्या है कैसे जानें

1. बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर के एक से ज्यादा लक्षण हो सकते हैं.

2. शरीर में उस दोष को सोचकर परेशान होना, जो दूसरों को दिखता ही नहीं.

3. यह सोच लेना कि आपकी शक्स-सूरत आपको बदसूरत बना रही है.

4. दिमाग में ये बैठा लेना कि लोग आपको बारें में सोच-सोचकर मजाक बनाते हैं.

5. बार-बार आइना यानी शीशा देखना, स्किन को सुंदर बनाने की कोशिश करते रहना.

6. अपने चेहरे और लुक की तुलना लगातार दूसरों से करना.

 

बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर को ठीक करने का तरीका

बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर की समस्या होने पर डॉक्टर थेरेपी की सलाह दे सकते हैं. इसके साथ ही स्ट्रेस-डिप्रेशन या ओसीडी जैसी समस्याओं से आपको बचाने के लिए कुछ दवाईयां दे सकते हैं. इस बीमारी से पीड़ित को लाइफस्टाइल सुधारने, फिजिकल फिटनेस के लिए एक्सरसाइज करने और शराब से दूरी बनाने की सलाह भी दे सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें