Inspirational Story of Cancer Patient :  अगर आपको पता चल जाए कि 1 साल के अंदर आपकी मौत हो जाएगी तो आप क्या करेंगे. कुछ लोगों को यह सवाल बेतुका लग सकता है, कुछ का जवाब हो सकता है कि वे ज्यादा से ज्यादा टाइम फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बिताना चाहते हैं तो कुछ आध्यात्मिक दुनिया की ओर जा सकते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं, जो इन सबसे अलग सोचता है.


35 साल के फिटनेस ट्रेनर को जब पता चला कि उन्हें ब्रेन कैंसर है और उनकी जिंदगी सिर्फ 1 साल ही बची है तो हार मानने की बजाय उसने ऐसा काम करने की ठानी, जो हर किसी के लिए इंस्पायरिंग है. 




कैंसर पेशेंट की इंस्पायरिंग कहानी




'बूंद-बूंद से घड़ा भरता है.' मतलब छोटे-छोटे प्रयास हम सभी को बड़े काम की ओर ले जाते हैं. अगर अपनी आदतें और सोच में सकारात्मक बदलाव लाए जाए तो कम जीवन भी सुंदर लगता है और एक बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है. कुछ ऐसा कर रहे हैं आयरिश फिटनेस ट्रेनर इयान वार्ड. लंदन में रहने वाले Iain Ward एक फिटनेस ट्रेनर हैं और खुद की फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहते थे लेकिन उनकी लाइफ तब अचानक से बदल गई, जब साल 2019 में उन्हें पता चला कि उन्हें टर्मिनल ब्रेन कैंसर (Terminal Brain Cancer) है और वो सिर्फ 1 साल ही जिंदा रहेंगे.  




कैंसर की जानकारी के बाद इयान वार्ड ने क्या किया




जब इयान को पता चला कि उनके पास सिर्फ 365 दिन ही बचे हैं तो उन्होंने कैंसर मरीजों की मदद की सोची. उन्होंने मैराथन के जरिए कैंसर रिसर्च के लिए सबसे ज्यादा पैसे जुटाने की कोशिश शुरू की. इयान वार्ड ने 'द पोस्ट' को बताया, 'मैंने अपनी दुनिया तबाह होते देखी लेकिन मुझे लगा कि मैं हार नहीं मान सकता हूं. अपनी लाइफ के बचे दिनों को मैं किसी अच्छे काम में लगा सकता हूं, उनका उपयोग कर सकता हैं. फिर मैंने मैराथन के जरिए कैंसर रिसर्च और कैंसर मरीजों की जान बचाने के लिए सबसे ज्यादा पैसे जुटाने की ठानी.'




इयान वार्ड को कहां से मिला मोटिवेशन




आयरिशमैन इयान वार्ड ने बताया कि 'कैंसर का पता चलते ही में अंदर तक हिल गया. फिर मैंने पढ़ा कि मैराथन से कैसे कोई पैसा कमा सकता है.मुझे एक एथलिट की कहानी पता चली, जिसने कॉर्पोरेट स्पॉन्सरशिप से एक समय में 3 मिलियन डॉलर जुटाए. मुझे लगा मैं तो इससे भी ज्यादा बेहतर कर सकता हूं और डोनेशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकता हूं. इसलिए मैं इस काम में जुटा हूं.' वार्ड इसे एक मिशन के तौर पर ले रहे हैं और अब तक 15 मैराथन में हिस्सा ले चुके हैं.




'किंग ऑफ कीमो' नाम से फेमस




इयान वॉर्ड की कहानी जिसके भी पास पहुंच रही है, वह उसकी मदद को आगे आ रहा है. इयान सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं. उन्हें लोग हीरो के तौर पर देख रहे हैं. टिकटॉक पर उनके 5.5 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 6.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके फ्रेंड्स उन्हें 'किंग ऑफ कीमो' कहकर बुलाते हैं. इयान नवंबर 2024 में  7 महाद्वीपों में 7 दिनों में सात दौड़ लगाएंगे. जिसमें एक NYC मैराथन भी शामिल है.




इयान वार्ड ने अब तक कितने रुपए जुटाए हैं




वार्ड ने बताया, 'जब मेरी कीमोथेरेपी चल रही थी, तब मैं घर से 7 मील दूर अस्पताल दौड़ रहा था, साइकिल चला रहा था, वहां मैं काफी अजीब फील करता था लेकिन अब जब यह काम कर रहा  हूं तो मुझे मजा आ रहा है. मेरी जिंदगी में सबसे बुरे हालात तब आए, जब मुझे रेडियोथेरेपी दी जा रही थी. इससे मेरा मानसिक संतुलन बिगड़ने का खतरा था लेकिन मैं इन सबसे आगे बढ़ना चाहता था.' अपनी मैराथन से इयान ने अब तक करीब 500,000 डॉलर जुटा लिए हैं. उनका कहना है कि अभी उनका काफी काम बाकी है.



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.



Full Body Checkup: क्या किसी भी काम का नहीं होता है फुल बॉडी चेकअप, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा