Breast Cancer Myths and Facts : एक्ट्रेस हिना खान के ब्रेस्ट कैंसर की खबर के बाद से ही इस बीमारी को चर्चा बढ़ गई है. यह कैंसर सिर्फ महिलाओं को ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी हो सकती है. हालांकि, ज्यादातर महिलाओं में ही समस्या देखने को मिलती है. इसकी शुरुआत ब्रेस्ट में कैंसर कोशिकाओं के बढ़ने से होती है, जो एक ट्यूमर बनाती हैं और ब्रेस्ट पर गांठ बन जाती है. ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी कम होने से महिलाएं इसकी चपेट में तेजी से आ रही हैं. 


ज्यादातर महिलाएं इंटरनेट और सोशल मीडिया पर इस बीमारी से जुड़ी किसी भी बात पर आंख मूंदकर भरोसा कर बैठती हैं और उसे सच मान लेती हैं, जो खतरनाक हो सकता है.ऐसी बातों को लेकर 'एबीपी लाइव हिंदी' की खास पेशकश है Myth Vs Facts.  'Myth Vs Facts सीरीज' की कोशिश है कि आपको दकियानूसी बातों की दलदल से निकालकर आपतक सच्चाई पहुंचाना. ऐसे में आज हम आपको इस बीमारी से जुड़े 6 मिथ के बारें में बताने जा रहे हैं, जिस पर कभी भी भरोसा नहीं करना चाहिए.


Myth 1.  ब्रा पहनने से होता है ब्रेस्ट कैंसर


Fact-  सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा ज्यादा है कि ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा ज्यादा होसकता है. इसे लेकर डॉक्टरों का कहना है कि इसका प्रमाण नहीं मिला है, इसलिए ऐसा कहना कि ब्रा से ब्रेस्ट कैंसर होता है, पूरी तरह गलत है.


Myth 2. फैमिली हिस्ट्री न होने पर नहीं होता ब्रेस्ट कैंसर


Fact- कहा जा रहा है कि अगर परिवार में किसी को ब्रेस्ट कैंसर नहीं है तो इसका खतरा नहीं रहता है लेकिन इस बात में भी सच्चाई नहीं है, क्योंकि ब्रेस्ट कैंसर के ज्यादातर मामलों में फैमिली हिस्ट्री नहीं मिलती है.


Myth 3. हेल्दी डाइट, एक्सरसाइज और वेट कंट्रोल करने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा नहीं रहता है


Fact- रेगुलर एक्सरसाइज, वजन कंट्रोल और डाइट मेंटेन करना ब्रेस्ट कैंसर के रिस्क को कम कर सकता है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि ब्रेस्ट कैंसर नहीं हो सकता है, इसलिए सावधान रहना चाहिए और सुनी-सुनाई बातों पर यकीन नहीं करना चाहिए.


Myth 4. ब्रेस्ट कैंसर होने पर गांठ बनती ही बनती है 


Fact- माना जाता है कि ब्रेस्ट कैंसर होने पर शुरू-शुरू में स्तनों पर गांठ बनती है लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती स्टेज में गांठ नहीं बनती है. इसलिए इस बीमारी के दूसरे लक्षण नजर आने पर तुरंत टेस्ट करवाना चाहिए.


Myth 5. ब्रेस्ट कैंसर कम उम्र की लड़कियों को नहीं होता है, यह सिर्फ ज्यादा उम्र की महिलाओं को ही होता है.


Fact- हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि ब्रेस्ट कैंसर एक ऐसी समस्या है, जो किसी भी उम्र में हो सकती है, ऐसे में इस बात में कोई सच्चाई नहीं कि यह सिर्फ ज्यादा उम्र की महिलाओं को ही हो सकता है.


Myth 6. डिओ-परफ्यूम लगाने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा रहता है


Fact- बहुत से लोगों का मानना है कि डिओडोरेंट्स और एंटीपर्सपिरेंट की वजह से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा हो सकता है. हालांकि, अभी तक इसे लेकर किसी तरह का प्रमाण नहीं मिला है और ना ही पुष्टि हो सकी है.


Myth 7. मिथ- क्या सिर्फ महिलाओं में ही ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है?


ज्यादातर लोगों को लगता है कि सिर्फ महिलाओं को ही ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है, लेकिन असल में ऐसा नहीं है. ब्रेस्ट कैंसर भले ही महिलाओं को अधिक प्रभावित करता हो, लेकिन यह पुरुषों को भी हो सकता है. पुरुषों में यह कैंसर वैसे तो दुर्लभ है, लेकिन अगर पुरुषों को अपने अंदर ऐसे लक्षण देखने को मिलते हैं, तो उन्हें इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें :


Myth vs Facts: क्या सिर्फ स्मोकिंग से होता है लंग कैंसर? कम उम्र में नहीं होती बीमारी, जानें क्या है हकीकत