Forehead Veins : उम्र बढ़ने और तनाव की वजह से माथे पर नसें ज्यादा दिखाई देने लगती हैं. वजन या फैट कम होने पर भी माथे पर नसें उभर आती हैं. यह घबराने वाली कंडीशन नहीं होती है. माथे की नसों का उभरना (Bulging Forehead Veins) आम बात है लेकिन अगर उनमें दर्द हो तो सावधान हो जाना चाहिए और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. ऐसे में आइए जानते हैं नसों के उभरने का मुख्य कारण क्या होता है और ये कब खतरनाक हो सकती हैं...




माथे पर नसों के उभरने का कारण




माथे की नसें अक्सर आनुवंशिकी या उम्र के कारण दिखाई देती हैं। इंसान की उम्र जैसे-जैसे बढ़ती है, उसकी स्किन पतली होती जाती है और नीचे की नसें दिखने लगती हैं. वजन कम होने पर भी ये नसें दिखती हैं. इसके अलावा तनाव या किसी चीज का प्रेशर भी नसों को उभार सकता है. तनाव से होने वाला सिरदर्द और आंखों पर तनाव सिर और आपकी नसों में दबाव बढ़ा सकता है.




माथे पर नसें उभरना कब खतरनाक




1. दर्द, चक्कर या आंख की समस्या




हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर माथे पर उभरी नसों में दर्द हो रहा है, या इस कंडीशन में चक्कर आ रहा है या आंखों से जुड़ी कोई समस्या हो तो अलर्ट हो जाना चाहिए. तुरंत जाकर डॉक्टर से मिलना चाहिए. 




2. प्रेगनेंसी के दौरान




प्रेगनेंसी में महिलाओं को कई तरह के हार्मोन बदलाव से गुजरना पड़ता है. इस दौरान उनका शरीर अधिक एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन का उत्पादन करता है, जो नसों को चौड़ा और कमजोर कर सकता है. इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है. जिसकी वजह से नसें बड़ी हो जाती हैं और खून जम सकता है. इससे भी चेहरे पर उभरी नसें दिखाई दे सकती हैं.




3. हाई ब्लड प्रेशर




ब्लड प्रेशर हाई होने या ऐसी कोई भी बीमारी सिर में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ा सकती है, जो कभी-कभी माथे पर नसों के उभार का कारण बन सकती है. यह लंबे समय से चल रही हार्ट की समस्या का संकेत भी हो सकता है.




4. सीने में दर्द




डॉक्टरों का कहना है कि अगर सीने में दर्द या कोई अनियमित लक्षण नजर आ रहा है और इस दौरान माथे पर नस दिखाई पड़ता है तो तत्काल जाकर डॉक्टर से मिलना चाहिए. यह स्थिति गंभीर हो सकती है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें : सुबह, शाम या फिर रात... कब करना चाहिए डायबिटीज का टेस्ट, दिख जाएगा सटीक रिजल्ट