Diabetes : दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली बीमारी डायबिटीज है. दो साल पहले 2021 में जहां दुनिया की 529 मिलियन यानी 53 करोड़ आबादी इसकी चपेट में थी तो अब जो रिपोर्ट आई है, उसने हर किसी को चिंता में डाल दिया है. इस रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि अगले 25 से 30 सालों यानी 2050 तक 1.3 बिलियन यानी करीब 130 करोड़ लोग डायबिटीज के मरीज बन सकते हैं. यह बीमारी किसी भी उम्र के लोगों को अपना शिकार बना सकती है. यह खुलासा हुआ है लैंसेट जर्नल में छपी एक स्टडी में. जिसमें चिंता जताई गई है कि अगले तीन दशकों में डायबिटीज (Diabetes) के केस दो गुना से ज्यादा बढ़ सकते हैं. यह दुनिया के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है. क्योंकि बाकी बीमारियों की तुलना में यह काफी तेजी से आगे बढ़ रही है.
डायबिटीज के आंकड़े डरा रहे हैं
इस अध्ययन में बताया गया है कि स्टडी में साल 2021 के ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज की सूचनाओं का इस्तेमाल हुआ है. जिसमें शोधकर्ताओं ने 1990 से 2021 तक 204 देशों में डायबिटीज के केस, कारण और उससे होने वाली मौतों की जांच की. इसी आधार पर 2050 तक डायबिटीक पेशेंट के आंकड़े का अनुमान लगाया है. UN ने भी एक अनुमान में बताया है कि 2050 तक दुनिया की कुछ आबादी करीब 9.8 बिलियन यानी 980 करोड़ से ज्यादा हो सकती है. तब हर 7वां व्यक्ति मधुमेह की चपेट में हो सकता है.
डायबिटीज की चपेट में होगी इन देशों की आधी आबादी
ब्रिटेन की वारविक यूनिवर्सिटी मे शोधकर्ता टीम के मेंबर डॉ. स्टीफन लॉरेंस ने बताया कि, इस स्टडी में सटीक मॉडलिंग अध्ययनों का यूज हुआ है. इसलिए यह सिर्फ अनुमान नहीं है. 2021 में पूरी दुनिया की 529 मिलियन आबादी डायबिटीज से पीड़ित थी, जो दुनिया की कुल जनसंख्या की 6.1 प्रतिशत थी. अब 204 देशों में 2050 तक यहीं आंकड़ा 43.6% से ज्यादा हो सकता है. इसमें कतर में आयु से जुड़ी डायबिटीज सबसे तेजी से फैल रही है. 2021 में 75-79 साल के 76% लोग डायबिटीज की चपेट में थे. अब यह और भी ज्याद बढ़ सकती है.
डायबिटीज क्यों बढ़ रहा है
डायबिटीज बढ़ने का सबसे बड़ा कारण मोटापा है. इसके बाद खानपान और खराब लाइफस्टाइल का नंबर आता है. प्रोफेसर लॉरेंस का कहना है कि हाइपरकैलोरी फूड्स ज्यादा खाने से यह खतरा बढ़ रहा है. हमारे जीन इन चीजों से निपट नहीं पाते हैं. इसलिए खानपान और जीवनशैली को बेहतर बनाना चाहिए.
यह भी पढ़ें