H3N2 And Corona: देश में इन दिनों H3N2 इंफ्लूएंजा वायरल तेजी से बढ़ रहा है. Covid-19 का असर भी कम नहीं हुआ है. दोनों वायरस खतरनाक हैं और सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री अलर्ट मोड पर है. लोगों को बचाव और गाइडलाइन के पालन की सलाह दी जा रही है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या दोनों वायरस किसी को एक साथ हो सकते हैं? आइए हेल्थ एक्सपर्ट से जानते हैं..

पैनिक होने से बचें


हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, इन्फ्लूएंजा एक रस्पिरेटरी इंफेक्शन की तरह है. हर साल इसके मामले आते हैं. मतलब इन्फ्लूएंजा के H3N2 स्ट्रेन में किसी तरह बदलाव संभव हो सकता है. यही कारण है कि वायरस तेजी से फैल रहा है. अगर आप इस वायरस की चपेट में आते हैं तो पैनिक होने से बचना है. डॉक्टर के मुताबिक, इन्फ्लूएंजा का सबसे ज्यादा खतरा ऐसे बुजुर्गों को है, जो किसी न किसी बीमारी से जूझ रहे हैं. H3N2 के लक्षण खांसी-जुकाम के ही हैं. इस वायरस की चपेट में आने के कुछ ही दिन बाद आप ठीक हो सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा अपना बचाव करें.

क्या एक साथ हो सकते हैं H3N2 और Covid-19


डॉक्टर के मुताबिक, कोविड और इन्फ्लूएंजा एक साथ किसी को अपना शिकार बना सकते हैं. हालांकि ऐसे मामले इक्का-दुक्का ही होते हैं. अगर किसी को दोनों वायरस एक साथ संक्रमित कर देते हैं तो हालत बिगड़ सकती है. ऐसे में अगर तीन दिनों से ज्यादा लगातार खांसी है और जुकाम की समस्या है तो बिना देर किए डॉक्टर को दिखाना चाहिए. समय रहते संक्रमण की पहचान से इलाज संभव है.

कोरोना-इंफ्लूएंजा से अपना बचाव कैसे करें



  • भीड़-भाड़ वाली जगह जाने से पहले मास्क लगाएं.

  • हाथों को समय-समय पर धोते रहें.

  • अगर किसी में फ्लू के लक्षण हैं तो उनसे दूरी बनाकर रखें.

  • खानपान का ध्यान रखें और एक्सरसाइज करते रहें.


यह भी पढ़ें