World Blood Donor Day 2024: आजकल यंगस्टर्स में टैटू (Tattoo) बनवाने का बहुत ज्यादा क्रेज है. लोग अपने हाथ, पैर, पीठ, गले यहां तक की शरीर के अलग-अलग हिस्सों में टैटू बनवाते हैं, लेकिन टैटू बनवाने के बाद खून संबंधी समस्या आ सकती है. ऐसे में डॉक्टर सलाह देते हैं कि टैटू बनवाने के बाद ब्लड डोनेट (Blood donate) करने से बचना चाहिए. अगर अपने शरीर पर टैटू गुदवा रखा है तो एक निश्चित समय सीमा तक आप रक्तदान नहीं कर सकते. ऐसा करने से कई तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.अगर आप ब्लड डोनेट करना भी चाहते हैं तो आप कैसे ब्लड डोनेट कर सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं.


क्या टैटू बनाने के बाद नहीं कर सकते ब्लड डोनेट?
कई लोगों के मन में डाउट होता है कि टैटू बनवाने के बाद ब्लड डोनेट नहीं किया जा सकता है? लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि टैटू बनवाने के तुरंत बाद ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए. हालांकि, कुछ समय बाद आप ब्लड डोनेट कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको कुछ चीजों का पालन करना जरूरी है.


टैटू बनवाने के इतने समय तक नहीं करें ब्लड डोनेट
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि टैटू बनवाने के तुरंत बाद ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए, क्योंकि टैटू की सुई और इंक के कारण कई बीमारी जैसे हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी और एचआईवी होने के चांसेस बढ़ जाते हैं. ऐसे में वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने साफ कहा है कि टैटू बनवाने के 6 महीने तक ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए, इसके बाद ब्लड टेस्ट करवाने के बाद ही जब रिपोर्ट्स नॉर्मल आए, तो ही ब्लड डोनेट करना सही है.


टैटू बनवाते समय इन चीजों का रखें ध्यान
अगर आप अपनी बॉडी में टैटू बनवा रहे हैं, तो इस चीज का ध्यान रखें कि नई सुई का इस्तेमाल किया गया हो और साथ ही इसमें बहुत पुरानी इंक का इस्तेमाल न किया जाए. टैटू बनवाने के बाद अपने घाव को पूरी तरह से भर जाने तक विशेष ध्यान रखें. इस दौरान स्विमिंग ना करें और ज्यादा पसीना ना आने दें. टैटू बनवाने के बाद आप अपना ब्लड टेस्ट जरूर करवाएं और 6 महीने तक किसी को भी अपना खून ना दें.


आपके शरीर में इंक, मेटल या कोई अन्य बाहरी मटेरियल का इस्तेमाल करने से आपकी इम्युनिटी सिस्मट प्रभावित होता है और आप डेंजरस वायरस के संपर्क में आ सकते हैं. खासकर अगर आपने अपना टैटू कहीं ऐसी जगह बनवाया है, जो रेगुलेट नहीं है या सेफ्टी प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं करती है  टैटू बनवाते समय एक अनहाईजीन और अनक्लीन सुई के इस्तेमाल से कई ब्लड बोर्न वायरस हो सकते हैं. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: Disease X: क्या है डिजीज X जिसे डॉक्टर बता रहे हैं कोरोना महामारी से 20 गुना ज्यादा पॉवरफुल, इस तरह करें बचाव