Causes Of Cancer: कैंसर का नाम तो बहुत सुना होगा, लेकिन काफी कम लोग जानते हैं इसका कारण
WHO के अनुसार, कैंसर दुनियाभर में मौत का दूसरा कारण है.सभी तरह के कैंसर के अपने अलग-अलग कारण होते हैं.माना जाता है कि रेडिएशन के संपर्क में आने या किसी तरह के इंफेक्शन की वजह से कैंसर हो सकता है.
Cancer Causes : कैंसर दुनिया की सबसे घातक बीमारियों में से एक है. इसके आखिरी स्टेज में कंडीशन इतनी बिगड़ जाती है कि जिंदा बचने की उम्मीद बहुत कम रहती है. जब कोशिकाएं यानी सेल्स असामान्य तरीके से बढ़ने लगती हैं, तब कैंसर होता है. WHO के अनुसार, कैंसर दुनियाभर में मौत का दूसरा कारण है. कैंसर के कई तरह के होते हैं.
सभी तरह के कैंसर के अपने अलग-अलग कारण होते हैं. माना जाता है कि रेडिएशन, केमिकल के संपर्क में आने या किसी तरह के इंफेक्शन की वजह से कैंसर हो सकता है. हालांकि, इसके कई अन्य कारण भी हैं. ऐसे ही 5 कारणों के बारें में जानिए...
1. प्रोसेस्ड या जंक फूड्स ज्यादा खाना
आजकल जंक या प्रोसेस्ड फूड्स का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है. इम्पीरियल कॉलेज ऑफ लंदन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिज्जा, बर्गर, चिप्स जैसी चीजों में मैदा, ज्यादा फैट-शुगर ब्रेस्ट कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा बढ़ा सकते हैं.
2. असुरक्षित यौन संबंध
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अलग-अलग तरीकों से यौन क्रियाएं करने वालों में कैंसर का खतरा बढ़ सकता है. बहुत से लोग ओरल सेक्स को करते हैं, जो गले में कैंसर का खतरा बढ़ा सकता है.
3. वजन कंट्रोल न करना
मोटापा भी कैंसर का कारण बन सकता है. नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक, मोटापा कम से कम 13 तरह के कैंसर से जुड़ा है. इससे ब्रेस्ट और एंडोमेट्रियल कैंसर का खतरा बढ़ता है.
4. हेपेटाइटिस B वायरस
हेपेटाइटिस B वायरस भी कैंसर की वजह बन सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2018 में डायग्नोस किए गए करीब 13% कैंसर के लिए यही वायरस जिम्मेदार पाया गया. इससे लिवर कैंसरका खतरा सबसे ज्यादा हो सकता है.
5. HVP
एचपीवी वायरस महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है. इसे ह्यूमन पेपिलोमावायरस नाम से जाना जाता है. इससे बचाव वैक्सीन लगवानी चाहिए. महिलाओं में एचपीवी वैक्सीन से गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर को रोकने में मदद मिल सकती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )