Cancer Medicines: अब पैसे की कमी की वजह से मर्ज़ नहीं बनेगा मौत, कैंसर की दवाइयां हुईं सस्ती, इतने पर्सेंट घटी GST
देश में कैंसर की बीमारी मौत की वजह बनती जा रही है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 तक देश में कैंसर से होने वाली मौत करीब 13.92 लाख थी, जो 2018 में सिर्फ 7.84 ही दर्ज हुई थी.
![Cancer Medicines: अब पैसे की कमी की वजह से मर्ज़ नहीं बनेगा मौत, कैंसर की दवाइयां हुईं सस्ती, इतने पर्सेंट घटी GST health tips cancer medicines price reduce in gst council check full list Cancer Medicines: अब पैसे की कमी की वजह से मर्ज़ नहीं बनेगा मौत, कैंसर की दवाइयां हुईं सस्ती, इतने पर्सेंट घटी GST](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/10/099e6a1f7417f562b1934fad7c2ac4931725958137662506_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cancer Medicine Price : कैंसर का इलाज कराने वालों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. सोमवार को हुई जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 54वीं बैठक में कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाईयों पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया है. इस फैसले से कैंसर के इलाज का खर्चा कम हो जाएगा. इससे पहले बजट में सरकार ने कैंसर की 3 अहम दवाओं पर कस्टम ड्यूटी जीरो कर दिया था. जिसके बाद से इन दवाईयों पर किसी तरह का टैक्स नहीं लग रहा है. इन दोनों ही फैसलों का फायदा बड़ी संख्या में लोगों को होगा.
बता दें कि कैंसर बेहद खतरनाक बीमारी है, जो तेजी से बढ़ रही है. हर उम्र के लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. इसका इलाज काफी महंगा होता है, जिसकी वजह से बहुत से लोग समय पर इलाज नहीं करा पाते हैं. ऐसे में सरकार का यह फैसला उन्हें बड़ी राहत दे सकता है.
भारत में कैंसर के कितने मरीज हैं
देश में सबसे ज्यादा होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट, सर्वाइकल, ओरल और लंग कैंसर है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 तक देश में कैंसर से होने वाली मौत करीब 13.92 लाख थी, जो 2018 में सिर्फ 7.84 ही दर्ज हुई थी. इसका इलाज महंगा होने के चलते ज्यादातर मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है. ऐसे में जीएसटी कम होने से इसका फायदा मिल सकता है.
यह भी पढ़ें:आप भी आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए यूज करते हैं कॉन्टैक्ट लेंस? जान लीजिए ये कितना खतरनाक
भारत में कैंसर के इलाज का खर्च कितना आता है
कैंसर के इलाज में होने वाला खर्च इसके प्रकार, स्टेज, इलाज के ऑप्शन पर निर्भर करता है. एक अनुमान के तहत देश में कैंसर का इलाज 2 से लेकर 15 लाख तक हो सकता है. इसमें कई फैक्टर्स और अलग-अलग खर्चे हैं.
यह भी पढ़ें: गर्म और ठंडा एक साथ खाने से क्या वाकई में कमजोर हो जाते हैं दांत? ये है सच
कैंसर के इलाज में कहां कितना खर्च
कैंसर में कंसल्टेंट फीस- 500-3000 रुपए
डायग्नोस्टिक टेस्ट- 1000-4000 रुपए
बायोप्सी- 2000-25000 रुपए
ब्लड टेस्ट- 1000-3000 रुपए
ट्रीटमेंट- 1 से 6 लाख रुपए
रेडिएशन थेरेपी- 50000 से 2.25 लाख रुपए
कीमोथेरेपी- 80000 से 8 लाख रुपए
इम्यूनोथेरेपी- 5 लाख रुपए तक
पोस्ट ट्रीटमेंट- 50000 से 4 लाख रुपए तक
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें :
Anemia In Women's: भारत में खून की कमी से जूझ रहीं 40% महिलाएं, जानें क्या
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)