Cancer Myth vs Facts : कैंसर का नाम सुनते ही आंखों के सामने मौत मंडराने लगती है. दिल-दिमाग सुन्न पड़ जाता है. यह इतनी खतरनाक बीमारी है कि हर साल दुनिया में लाखों लोग कैंसर से जान गंवा देते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है इस बीमारी की देर से जानकारी लगना. 


ऐसी बातों को लेकर 'एबीपी लाइव हिंदी' की खास पेशकश है Myth Vs Facts.  'Myth Vs Facts सीरीज' की कोशिश है कि आपको दकियानूसी बातों की दलदल से निकालकर आपतक सच्चाई पहुंचाना. कैंसर को लेकर कई तरह की ऐसी बातें की जाती हैं, जिनमें कोई सच्चाई नहीं होती है. ऐसे में आइए जानते हैं कैंसर से जुड़े 6 मिथ और फैक्ट्स...


Myth 1- क्या कैंसर छुआछूत की बीमारी है?
Fact- इस बात में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. कैंसर मरीज के पास जाने से यह बीमारी नहीं होती है. हालांकि, कुछ तरह के कैंसर ऐसे हैं, जिनमें अलग-अलग वायरस और बैक्टीरिया फैलते हैं. इनमें सर्वाइकल, लिवर और पेट का कैंसर सामिल है. cancer.gov के मुताबिक, कैंसर कभी भी छूआछुत से नहीं होता है. यह ऑर्गन या टिशू ट्रांसप्लांटेशन के केस में ही हो सकता है.


Myth 2- शुगर ज्यादा खाने से कैंसर खतरनाक हो जाता है
Fact- कैंसर सेल्स के अलावा शरीर के कई सेल्स एनर्जी के लिए ग्लूकोज पर डिपेंड रहते हैं लेकिन यह बिल्कुल गलत बात है कि ग्लूकोज या शुगर लेने से कैंसर सेल्स को ज्यादा ऊर्जा मिलती है और वे तेजी से ग्रोथ करते हैं. कैंसर रिसर्च यूके के मुताबिक, अभी तक इस तरह का कोई प्रमाण नहीं मिला है, जिसमें पाया गया हो कि शुगर छोड़नेसे कैंसर का खतरा कम होता है.


Myth 3- परिवार में किसी को कैंसर मतलब सभी को कैंसर होगा
Fact- फैमिली हिस्ट्री में किसी सदस्य को कैंसर है या कभी रहा हो तो उस परिवार के बाकी सदस्यों में कैंसर का रिस्क रहता है लेकिन ऐसा आमतौर पर नहीं होता है. इसलिए इससे घबराने की जरूरत नहीं है.


Myth 4-  डिओडोरेंट या हेयर डाई लगाने से हो सकता है कैंसर
Fact- इस बात को लेकर अभी तक कोई साइंटिफिक सबूत नहीं मिले हैं. नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट के मुताबिक, ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है, जिससे साबित हो कि डिओ लगाने से ब्रेस्ट कैंसर हो रहा है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि डिओ में ऐल्युमिनियम कंपाउंड्स और पैराबेन यूज होते हैं, जो स्किन के जरिए शरीर में पहुंच जाते हैं और नुकसान पहुंचा सकते हैं. हेयर डाई को लेकर भी इस तरह का प्रमाण नहीं मिला है लेकिन हेयर ड्रेसर्स या सैलून में काम करने वाले लोग जो केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, उनमें ब्लैडर कैंसर होने का रिस्क रहता है.


Myth 5: हर्बल प्रोडक्ट्स से कैंसर का इलाज हो सकता है
Fact- इस बात में कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि ऐसा कोई हर्बल प्रोडक्ट अब तक बना ही नहीं, जो कैंसर के इलाज में असरदार हो. कुछ अध्ययन में वैकल्पिक थेरपी, कुछ ट्रीटमेंट और जड़ी बूटियों से कैंसर के इलाज के दौरान साइड इफेकक्ट्स से बचाने वाले गुण पाए गए हैं.


Myth 6- आर्टिफिशल स्वीटनर से कैंसर होने का खतरा
Fact- cancer.gov में बताया गया है कि अभी तक रिसर्चर ने इसे लेकर कई टेस्ट किए हैं लेकिन उन्हें ऐसा कोई तत्व नहीं मिला है, जिससे यह साबित हो कि आर्टिफिशल स्वीटनर लेने से कोई कैंसर हो जाता है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें :


Myth vs Facts: क्या सिर्फ स्मोकिंग से होता है लंग कैंसर? कम उम्र में नहीं होती बीमारी, जानें क्या है हकीकत