Myths and Facts: आयुर्वेद से हो सकता है कैंसर का इलाज, सुपरफूड्स बचा सकते हैं जान? जानें सच्चाई
कैंसर दुनिया में हो रही मौतों की एक बड़ी वजह है. इस बीमारी के होने पर मरीज के दिमाग में मौत की उलटी गिनती चलने लगती है. आखिरी स्टेज पर कैंसर बेहद खतरनाक और जानलेवा हो जाता है.
Cancer Myths and Facts: कैंसर सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक है. यह दुनिया में हो रही मौतों की एक बड़ी वजह भी है. इस बीमारी के होने पर मरीज के दिमाग में मौत की उलटी गिनती चलने लगती है. आखिरी स्टेज पर कैंसर बेहद खतरनाक और जानलेवा हो जाता है. अगर सही समय पर इसकी पहचान कर ली जाए तो इससे बचा भी जा सकता है. हालांकि, कैंसर (Cancer) को लेकर लोगों में काफी गलतफहमियां भी हैं. जिन्हें अगर दूर कर लिया जाए तो इस बीमारी को हराना आसान हो सकता है.
ऐसी बातों को लेकर 'एबीपी लाइव हिंदी' की खास पेशकश है Myth Vs Facts. 'Myth Vs Facts सीरीज' की कोशिश है कि आपको दकियानूसी बातों की दलदल से निकालकर आपतक सच्चाई पहुंचाना. यहां जानिए कैंसर से जुड़े कुछ कॉमन मिथ और उनके फैक्ट्स...
Myth 1 : कैंसर का मतलब मौत पक्की है
Fact : कैंसर दुनिया में हो रही मौतों की एक बड़ी वजह भले ही है लेकिन आज हमारा साइंस इतना एडवांस हो गया है कि इससे आसानी से बचा जा सकता है. अगर कैंसर की सही जानकारी रखकर उसे सही समय पर पहचान लिया जाए और मरीज की सही देखभाल की जाए तो कैंसर होते हुए भी आसानी से लाइफ जीया जा सकता है. बड़ी संख्या में लोग कैंसर होने के बाद भी अच्छी लाइफ जी रहे हैं.
Myth 2 : सिर्फ सिगरेट-बीड़ी पीने वालों को ही लंग्स कैंसर होता है
Fact : स्मोकिंग फेफड़ों के कैंसर का एक प्रमुख कारण जरूरी है लेकिन यह सच नहीं है कि सिर्फ सिगरेट-बीड़ी यानी धूम्रपान करने वालों को ही लंग्स कैंसर होता है. सेकेंड हैंड स्मोक, पर्यावरणीय कारक, एयर पॉल्यूशन, आनुवांशिकी वजहों से भी फेफड़ों का कैंसर हो सकता है.
Myth 3 : कैंसर संक्रामक बीमारी है
Fact : कैंसर संक्रामक बीमराी नहीं है. यह कैंसर के मरीज के संपर्क में रहने, बर्तन शेयर करने से नहीं फैलता है. कुछ खास कैंसर की वजह बैक्टीरिया और वायरस हैं. इनमें सर्वाइकल कैंसर, लीवर कैंसर और पेट का कैंसर है.
Myth 4 : सुपरफूड्स से दूर हो सकती है कैंसर की बीमारी
Fact : फलों और सब्जियों को अपने खानपान में जरूर शामिल करना चाहिए. ये सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं. हालांकि, इनसे या किसी भी सुपरफूड से कैंसर का इलाज नहीं हो सकता है. हालांकि, अपना खानपान संतुलित रखकर कैंसर होने से रोका जा सकता है.
Myth 5 : कैंसर की सर्जरी खतरनाक हो सकती है, इसलिए इससे बचना चाहिए
Fact : रोबोटिक्स और नई तकनीकों के साथ सर्जिकल तकनीक में ग्रोथ से काफी चीजें आसानी हुआ है. इनकी मदद से कैंसर जैसी बीमारियों को शुरुआत में बढ़ने से रोका जा सकता है. कुछ कैंसर, जैसे ब्रेस्ट कैंसर में सर्जरी पहला अच्छा कदम हो सकता है.
Myth 6 : आयुर्वेद कीमोथेरेपी और सर्जरी जैसे कैंसर इलाज को रिप्लेस कर सकता है
Fact : कीमोथेरेपी, सर्जरी से कैंसर को आगे बढ़ने से रोका जा सकता है. इससे इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है. सर्जरी के जरिए ट्यूमर को हटाया जाता है, जबकि कीमोथेरेपी से कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करने की कोशिश की जाती है, ताकि वे बढ़ न सकें. इनकी जगह आयुर्वेद नहीं ले सकती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )