Cancer Claims Rise : खतरनाक  और जानलेवा कैंसर को लेकर अब लोग अवेयर हो रहे हैं. पिछले साल 2024 में कैंसर के मरीजों ने सबसे ज्यादा हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम (Insurance Claim) किया है. ऐसा करने वाले कैंसर पेशेंट्स पहले नंबर पर हैं.  कैंसर मरीजों के अस्पताल भर्ती होकर क्‍लेम करने के मामले में 12% तक की बढ़ोतरी हुई है.


इसके बाद सबसे ज्यादा क्लेम करने वाले हार्ट के मरीज हैं. इन मरीजों के इलाज का खर्चा भी बढ़ा है. पांच अलग-अलग बीमारियों में क्लेम करने वालों में बीमा कंपनियों ने आंकड़ा निकाला है. इनमें रेस्‍प‍िरेटरी डिजीज से जुड़े क्‍लेम में सबसे ज्यादा तेजी आई है. आइए जानते हैं क्या कहते हैं आंकड़े...


यह भी पढ़ें :कौन छीन रहा जुगनुओं की जिंदगी, उनके अस्तित्व पर क्यों मंडरा रहा खतरा


कैंसर मरीजों ने सबसे ज्यादा क्लेम किए इंश्योरेंस
मेडीअसिस्ट हेल्‍थकेयर सर्व‍िसेज कंपनी ने इस जानकारी जुटाई है. यह हेल्‍थ इंश्‍योरेंस (health insurance) कंपनियों के लिए थर्ड पार्टी के तौर पर काम करती है. देश में अधिकतर अस्पतालों में भर्ती होने वाले केस यही कंपनी क्लेम प्रॉसेस करती है। कंपनी की एनालिसिस से पता चलता है कि कैंसर के मामले में इंश्‍योर्ड लोगों की संख्या क्‍लेम रेट 40 साल की उम्र के बाद बढ़ा है.  



महिलाओं में इस बीमारी का खतरा ज्यादा
मेडीअसिस्ट (MediAssist Healthcare Services) की डेटा साइंस हेड ध्रुव रस्तोगी ने जानकारी दी कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं में कैंसर होने की दर 1.2 से  1.5 गुना अधिक देखी गई है. वहीं, पुरुषों में कार्ड‍ियक (cardiac) के मामले महिलाओं की तुलना में 1.3 से 1.5 गुना तक ज्यादा हैं. एक्सपर्ट्स ने हर किसी को खानपान और लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने की सलाह दी है.


बुजुर्गों में इस बीमारी का इलाज ज्यादा
इस रिपोर्ट के अनुसार, सीन‍ियर स‍िटीजन यानी 60 साल से ज्यादा वालों ने मोतियाबिंद का इलाज सबसे ज्यादा कराया है. सांस की बीमारियों (respiratory disease) के इलाज में हाई इंफ्लेशन की वजह प्रदूषण और कोरोना के लॉन्ग टर्म इफेक्ट्स बताए गए हैं. रिपोर्ट को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोविड के बाद लोगों में भले ही जागरुकता बढ़ी है लेकिन सेहत को लेकर लापरवाही के चलते तनाव, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारियां बढ़ रही हैं. इसे लेकर सावधान रहने की जरूरत है.



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.