एक्सप्लोरर
कैंसर में कीमोथेरेपी के दौरान क्या खाएं, क्या नहीं, एक्सपर्ट्स से जानिए पूरी डाइट
कैंसर का इलाज भूख को काफी हद तक प्रभावित करता है, जिसका असर बीमारी पर भी पड़ सकता है. इसलिए इलाज के साथ फल, सब्जियां, कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन से भरपूर आहार लेना चाहिए.
![कैंसर में कीमोथेरेपी के दौरान क्या खाएं, क्या नहीं, एक्सपर्ट्स से जानिए पूरी डाइट health tips cancer patients nutrition during chemotherapy कैंसर में कीमोथेरेपी के दौरान क्या खाएं, क्या नहीं, एक्सपर्ट्स से जानिए पूरी डाइट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/3db4ac1906339af8e9781d270b08e7561707311369234506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कीमोथेरेपी के दौरान ये डाइट करेगी इलाज में मदद
Source : Freepik
Cancer Patients Nutrition: कैंसर होने पर सबसे पहले बचाव के लिए कीमोथेरेपी (Chemotherapy) की जाती है. कैंसर के इलाज में पोषण का भी काफी महत्व होता है. ऐसे में खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए. दरअसल, कैंसर का इलाज भूख को काफी हद तक प्रभावित करता है, जिसका असर बीमारी पर भी पड़ सकता है. इसलिए इलाज के साथ फल, सब्जियां, कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन से भरपूर आहार लेना चाहिए. कीमोथेरेपी से गुजर रहे मरीजों के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो मेडिसिन की रजिस्टर्ड डायटीशियन जिल बाइस ने डाइट और
न्यूट्रिशन बताया है, जो इलाज में मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं...
कैंसर मरीजों के लिए अच्छी डाइट
डायटीशियन के अनुसार जब कीमोथेरेपी शुरू होती है तो एक या दो दिन बाद भूख कम लगने लगती है. इसलिए न्यूट्रिएंट्स और हाइड्रेशन को कस्टमाइज करने की जरूरत होती है. इससे इलाज के लिए पर्याप्त मजबूती मिल सकेगी. आपका खाना फल, सब्जियों, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होना चाहिए.
कीमोथेरेपी और डाइट
कैंसर मरीज को न्यूट्रिशन एक्सपर्ट बताते हैं कि उनके लिए कौन सी चीज खानी सही रहेगी और कौन सी नहीं. क्योंकि हर मरीज कीमोथेरेपी में अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर सकता है. इसलिए कीमोथेरेपी के बाद जब भी आप अच्छा महसूस करें तो भरपेट खाना खाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि हो सकता है कुछ समय बाद आपकी भूख कम हो जाए. चूंकि यह कठिन समय होता है, इसलिए खुद को मजबूत बनाए. परिवार, दोस्त या पड़ोसी में से कोई मदद के लिए आए तो उसकी मदद जरूर लें. उन्हें खाना बनाने को कह सकते हैं. इससे इलाज के लंबे समय में आप घर का खाना खा सकते हैं.
कीमोथेरेपी के बाद क्या-क्या खाना चाहिए
1. छोटे-छोटे और बार-बार खाना खाएं.
2. तेज गंध से बचने के लिए रूम टेंपरेचर पर रखा खाना ही खाएं, क्योंकि गर्म करने से खाद्य पदार्थ ज्यादा दुर्गंध वाले हो सकते हैं.
3. इलाज के दौरान नरम खाना ही खाएं.
4. ऐसी चीजों को खाने से बचें जो मीठी, चिकनी या फैटी हो.
5. पेट ठीक रखने के लिए दिनभर सूखे और स्टार्च वाले फूड्स खाते रहें.
ये भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion