Health Tips: कैंसर के मरीज इन चीजों से करें परहेज, जानिए
आज हम आपको अपनी इस स्टोरी में ये बताने जा रहे हैं कि कैंसर के मरीजों की डायट में क्या-क्या नहीं खाना चाहिए, जिससे कि वह सेहतमंद रह सकें.
![Health Tips: कैंसर के मरीज इन चीजों से करें परहेज, जानिए Health Tips Cancer patients should avoid these things know Health Tips: कैंसर के मरीज इन चीजों से करें परहेज, जानिए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/28025441/food.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः कैंसर के मरीजों को अक्सर ये समझ नहीं आता कि आखिर वे किन चीजों का सेवन करें और किन चीजों को ना खाएं. ऐसे में कई लोग कुछ गलत चीज खा लेते हैं जिससे भारी नुकसान होता. आज हम आपको अपनी इस स्टोरी में ये बताने जा रहे हैं कि कैंसर के मरीजों की डायट में क्या-क्या नहीं खाना चाहिए, जिससे कि वह सेहतमंद रह सकें.
-कैंसर के मरीजों को रॉ फूड नहीं खाने चाहिए. जैसे सलाद, स्प्राउट्स. -कैंसर होने पर सैचुरेटिड फूड्स बहुत हाई एमाउंट में नहीं खाने चाहिए. इसी तरह से ट्रांस फैट फूड भी नहीं खाने चाहिए. -स्पाइसी फूड, थिक ग्रेवी फूड, हाई फैट फूड से भी परहेज करना चाहिए. -ऑयली फूड और जंकफूड जैसे फ्रेंच फ्राइस, पोटैटो, चिप्स, पिज्जा नहीं खाने चाहिए. -बहुत मीठा, चिकनाहट वाले फूड, फ्राइड फूड भी नही खाने चाहिए. -कैफीन, कॉफी, टी, कोला और चॉकलेट इत्यादि का सेवन भी कम ही करना चाहिए. -बहुत ज्यादा सीफूड भी ना खाएं. -बहुत देर तक फास्टिंग ना रखें और ना ही फूड स्किप करें.
(यह खबर रिसर्च और मान्यताओं के आधार पर लिखी गई है. किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)