Silent Cancer Symptoms: कैंसर बेहद खतरनाक और जानलेवा बीमारी है. इस बीमारी का जितना जल्दी पता लगता है, इलाज भी उतना कारगर हो सकता है, क्योंकि शुरुआती स्टेज पर इस बीमारी का इलाज आसान होता है. इसका खर्च भी कम आता है. हालांकि, बार-बार कैंसर के लक्षण को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है, जिससे इसका पता देरी से चलता है और फिर काफी मुश्किलें आती हैं. आज हम आपको कैंसर के ऐसे 7 लक्षणों के बारें में बताने जा रहे हैं, जो साइलेंटली आते हैं और परेशानी बढ़ा देते हैं.
कैंसर के 7 साइलेंट संकेत
1. महिलाएं ब्रेस्ट की स्किन में कोई भी बदलाव, छोटी गांठें, स्तन के आकार में बदलाव को इग्नोर करती हैं, जो खतरनाक हो सकता है. इसलिए इसे नजरअंदाज करने से बचें.
2. भूख में अचानक से कमी आ जाना या वजन तेजी से कम होने लगना भी कैंसर के संकेत हो सकते हैं. जल्दी पेट भरना, थोड़ा खाने पर ही पेट भर जाना, हीमोग्लोबिन कम होना कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.
3. डिम्बग्रंथी के कैंसर में पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. पेट फूलना, गैस्ट्राइटिस, जल्दी पेट भरना, पेट दर्द इसी में शामिल हैं. ऐसा होने पर ज्यादातर मरीज गैस्ट्राइटिस दवाइयां लेते रहते हैं, जो कैंसर के संकेत भी हो सकते हैं. महिलाएं वजन बढ़ने और पेट फूलने को ज्यादा अनदेखा करती हैं.
4. कैंसर के कई लक्षण बहुत ही कम होते हैं. जैसे कई बार वजन कम होना भी कैंसर के लक्षण हो सकते हैं, जिसे लोग इग्नोर करते हैं. यह कैंसर का आम लक्षण हो सकता है.
5. लंग्स कैंसर काफी कॉमन है. इसमें लंबे समय तक खांसी बनी रहती है. अगर इसे अनदेखा करते हैं तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं. आमतौर पर खांसी 3 हफ्तों से ज्यादा रहे तो कैंसर के संकेत हो सकते हैं.
6. अगर हमेशा कमजोरी महसूस होती रहती है तो कैंसर हो सकता है. खून की कमी से भी कमजोरी हो सकती है लेकिन कई बार खून की कमी पाचन तंत्र में कहीं कैसंर की वजह बन सकता है.
7. Stool में ब्लड आना या इसका काला रंग भी पाचन से जुड़ा कैंसर हो सकका है. कई बार लोग इसे पाइल्स मान लिया जाता है लेकिन यह कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. आमतौर पर इस तरह के लक्षण अगर 6 हफ्तों से ज्यादा बने रहे तो गंभीरता से लेना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: क्या वैक्सीन से हो रही है ब्लड क्लॉटिंग? जिससे हार्ट अटैक के साथ बढ़ेगा इन बीमारियों का खतरा