Health Tips: लंबी खांसी को नजरअंदाज न करें, जानिए वजह और घरेलू उपचार
Health Tips: बदलते मौसम में खांसी होना सामान्य बात है. हल्की खांसी को आप घरेलू उपाय से ठीक कर सकते हैं. लेकिन आपको लंबे समय तक खांसी रहती है तो तुरंत एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए.
![Health Tips: लंबी खांसी को नजरअंदाज न करें, जानिए वजह और घरेलू उपचार Health Tips Cause of chronic cough home remedies to get rid of cough Health Tips: लंबी खांसी को नजरअंदाज न करें, जानिए वजह और घरेलू उपचार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/22141238/cough.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Health Tips: मौसम बदलते ही लोगों को गले में खराश और खांसी आने की समस्या पैदा हो जाती है. हालांकि कई बार लोग खांसी को गंभीरता से नहीं लेते. लेकिन अगर आपको लंबे समय से खांसी की समस्या है तो इसे लेकर आपको सचेत हो जाना चाहिए. अगर खांसी के साथ कफ, बुखार, सांस लेने में दिक्कत, चक्कर आना या वजन कम होने जैसे लक्षण दिखाई दें रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. दरअसल जब बीमारी या फेफड़ों में जलन होती है तो खांसी के रूप में बलगम या एलर्जी बाहर निकलती है. जुकाम के बाद अक्सर खांसी की समस्या हो जाती है. हालांकि ऐसी खांसी एक समय के बाद अपने आप ठीक भी हो जाती है. आजकल कोरोना महामारी के चलते खांसी को हल्के में नहीं लेना चाहिए. कोरोना वायरस के प्रमुख लक्षणों में खांसी प्रमुख है. इसलिए आपको खांसी को लेकर बहुत सावधान रहने की जरूरत है.
आमतौर पर नॉर्मस खांसी एक या दो सप्ताह के बाद अपने आप ठीक हो जाती है. वहीं किसी बीमारी की वजह से होने वाली खांसी लगभग 18 में ठीक हो जाती है. अगर आपकी खांसी को आठ सप्ताह से ज्यादा हो गए हैं तो क्रोनिक यानि पुरानी खांसी के लक्षण हैं.
लंबी खांसी के कारणसांस का संक्रमण- वायु नलिकाओं में सूजन या जलन आपकी खांसी की एक वजह हो सकती है.गैस रिफ्लेक्स और एसिड रिफ्लेक्स- ऐसी स्थिति में गले में लंबे समय तक जलन रहती है. और धीरे धीरे खांसी की समस्या और बढ़ सकती है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)