Cervical Cancer Vaccine: सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाली ऐसी खतरनाक बीमारी है, जिसकी वजह से हर साल बड़ी संख्या में महिलाओं की जान चली जाती है. यही कारण है कि भारत सरकार सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन (Cervical Cancer Vaccine) पर जोर दे रही है. हालांकि, आज भी देश में सर्वाइकल कैंसर और इसकी वैक्सीन को लेकर जानकारी का काफी अभाव है.

 

ज्यादातर महिलाओं को ये भी पता नहीं कि सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए कोई वैक्सीन लगती भी है या नहीं, अगर लगती है तो कब लगती है. जानकारी के इसी अभाव से देश में सर्वाइकल कैंसर के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. जबकि वैक्सीनेशन से इस कैंसर के होने का रिस्क 70-80 फीसदी तक कम किया जा सकता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगवाने की सबसे सही उम्र कितनी है.

 

सर्वाइकल कैंसर क्या होता है

एक्सपर्ट्स के अनुसार, जब महिलाओं के यूट्रस का हिस्सा सर्विक्स में सेल्स अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं तब सर्वाइकल कैंसर होता है. इस कैंसर का कारण HPV (Human Papillomavirus) वायरस होता है. यह यौन संबंध बनाने के दौरान वेजाइनल, एनल और ओरल से फैलता है. असुरक्षित यौन संबंध ज्यादा बनाने वाली महिलाओं या एक से ज्यादा लोगों के साथ संबंध बनाने से इस वायरस का ज्यादा खतरा रहता है. ऐसी महिलाएं जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है, उन्हें कैंसर का ज्यादा रिस्क रहता है. यह जरूरी नहीं कि जिस महिला में एचपीवी वायरस है उसे सर्वाइकल कैंसर हो ही जाएगा. हालांकि, सही समय पर एचपीवी वैक्सीन लगवाने से इस कैंसर से बचाव संभव है.

 

सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन कब लगवानी चाहिए

गायनेकोलॉजिस्ट के अनुसार सर्वाइकल कैंसर से बचना है तो वैक्सीन लगवाने का सबसे ज्यादा फायदा 9 से 14 साल तक होता है. हालांकि, 26 साल तक ये वैक्सीन लगवाई जा सकती है. मतलब सेक्शुअली एक्टिव होने से पहले सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगवानी चाहिए. अब सवाल कि क्या 26 साल के बाद वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए. इसको लेकर एक्सपर्ट्स कहती हैं कि इस उम्र के बाद भी टीका लगवा सकती हैं.  तब भी ये एचपीवी वायरस के कई स्ट्रेन से बचा सकती है. लेकिन अगर सबसे ज्यादा फायदा इस वैक्सीन का लेना है तो 9 से 14 साल तक ही इसे लगवा लेनी चाहिए.

 

सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन कहां लगवा सकती हैं

सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन को अस्पताल से लगवा सकती हैं. इस वैक्सीन की वर्तमान में कीमत 2,000 से लेकर 5,000 रुपए तक है लेकिन जल्द ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लॉन्च करने जा रहा है. जिसकी कीमत सिर्फ 00 से 400 रुपए प्रति डोज ही होगी.

 

ये भी पढ़ें